आंशिक लॉकडाउन बना मजाक- पाबंदी के बावजूद खुल रही है दुकानें

आंशिक लॉकडाउन बना मजाक- पाबंदी के बावजूद खुल रही है दुकानें
  • whatsapp
  • Telegram

खतौली। तेजी के साथ प्रदेशभर में चल रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार को थामने के लिए शासन प्रशासन द्वारा लगाया गया आंशिक लॉकडाउन खतौली और भूड़ क्षेत्र में पूरी तरह से मजाक बनकर रह गया है। कोतवाली और भूड चौकी से चंद कदम दूरी पर दुकानें खुलेआम खुल रही हैं और दुकानदार ग्राहकों को सामान देते हुए आंशिक लॉकडाउन की बखिया उधेड़कर कोरोना का विस्तार कर रहे हैं।

देशभर के साथ सभी राज्यों में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। जनपद मुजफ्फरनगर में भी कोरोना जमकर अपना कहर बरपा रहा है। शनिवार को 1312 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बावजूद लगाई गई तमाम पाबंदियां पुलिस की लचर व्यवस्था की वजह से पूरी तरह से कारगर सिद्ध नहीं हो रही है। खतौली में शनिवार को 89 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बावजूद लोगों के भीतर जरा सा भी कोरोना वायरस खौफ नहीं है। लोग अपनी और अपने परिजनों के साथ दूसरों की जान को हथेली पर रखकर नोट कमाने की चाहत में अपनी दुकानें खोलकर कोरोना को गांव दर गांव से होते हुए घर-घर तक पहुंचाने के काम में जुटे हुए हैं। रविवार को नगर के किदवई रोड बिददीवाड़ा और बाजारों के अलावा पटेल नगर भूड क्षेत्र में प्रतिबंधित दुकानें रोजाना की तरह आंशिक लॉकडाउन में भी खुली रही। दुकानों के बाहर लगी वाहनों की भीड़ और लोगों की उपस्थिति पुलिस और प्रशासन की लापरवाही की कहानी खुद ब खुद बयां कर रही है।

सड़कों पर आम दिनों की तरह लोगों की आवाजाही के साथ वाहनों की रफ्तार थम नहीं रही है। खतौली और भूड क्षेत्र में खुल रहे बाजार व दुकानें कोतवाली और पुलिस चैकी से चंद कदम की दूरी पर है। बाजार में दुकानें खुलने और सडकों पर भीड के बावजूद पुलिस का दूर तक भी कहीं नामोनिशान दिखाई नहीं दे रहा है। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की भयावह होती स्थिति को थामने के लिए आज ही प्रदेश शासन की ओर से लॉकडाउन का विस्तार करते हुए 17 मई की सवेरे 7.00 बजे तक बढ़ा दिया गया है। मगर जिस तरह से बाजारों में दुकानें खुल रही है और सड़कों पर वाहनों तथा बाजारों में खरीदारों का रेला उमड़ रहा है उसके चलते लगाया गया आंशिक लॉकडाउन केवल औपचारिकता मात्र बनकर रह गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top