एक बार फिर से भाजपा पर विपक्ष पड़ा भारी-रालोद के कुनबे में फिर बढोत्तरी

एक बार फिर से भाजपा पर विपक्ष पड़ा भारी-रालोद के कुनबे में फिर बढोत्तरी

मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा और विपक्ष के बीच चल रही खींचतान में दोनों एक दूसरे को पटखनी देने के प्रयासों में लगे हुए है। निर्दलीय निर्वाचित हुए जिला पंचायत सदस्यों ने जयंत चौधरी में आस्था जताते हुए रालोद की सदस्यता ग्रहण कर ली है। दोनों सदस्यों ने पार्टी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का वादा किया है।

मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल के सर्कुलर रोड स्थित कार्यालय पर आयोजित किए गए सादे समारोह में हाल ही में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए दो निर्दलीयों ने राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण कर ली। वार्ड 27 से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए यूनुस चौधरी एडवोकेट तथा वार्ड 40 जिला पंचायत सदस्य बने मौहम्मद मूसा का पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व विधायक नवाजिश आलम और जिला अध्यक्ष अजीत राठी ने फूल मालाएं पहनाकर दोनों का पार्टी में स्वागत किया और दोनों को रालोद की सदस्यता ग्रहण कराई। इस मौके पर रालोद में शामिल हुए दोनों जिला पंचायत सदस्यों ने प्रत्येक मौके पर कदम से कदम मिलाकर पार्टी के साथ चलने का वादा किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अजीत राठी दोनों जिला पंचायत सदस्यों का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर जनविरोधी और विकास विरोधी भाजपा को हराकर जीत हासिल करेगीं। प्रत्येक क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाएंगे। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्यगण गज्जू पठान, बाबा मोमीन जौला, इरशाद चौधरी और रालोद नेता सुधीर भारतीय, हर्ष राठी, आदेश तोमर, माधोराम शास्त्री, ओमकार बालियान, शौकीन प्रधान, अंशुल चौधरी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्ष में भारी गहमागहमी चल रही है। जिसके चलते भाजपा अपनी जीत का दावा कर रही है। उधर महागठबंधन के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे भाकियू, रालोद, सपा आसपा और कांग्रेस एकजुट होकर भाजपा के दावों की हवा निकालने के प्रयासों में लगे हुए हैं। अभी तक रालोद विपक्षी दलों में सबसे अधिक जिला पंचायत सदस्यों को अपने पाले में खींचकर लाने में सफल रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top