नौकरी मांगने वाले नहीं, देने वाले बनेंगे युवाः एमएलसी दिनेश गोयल

नौकरी मांगने वाले नहीं, देने वाले बनेंगे युवाः एमएलसी दिनेश गोयल

मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा एमएलसी स्नातक दिनेश गोयल का जनपद आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता यही है कि युवा नौकरी मांगे नहीं वरन नौकरी देने वाले बनें। उन्होंने कहा कि उनका जिस ढंग से भव्य स्वागत किया गया है, उसके लिए वे आभारी हैं।


सिटी सैंटर के सामने स्थित बर्फखाना कम्पाउंड में आज अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा जीतने के बाद प्रथम बार जनपद में आये एमएलसी स्नातक दिनेश गोयल का भव्य स्वागत किया गया। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि एमएलसी स्नातक दिनेश गोयल व अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश चेयरमैन भारी मतों से जीते हैं। उन्होंने कार्यक्रम में मुख्य रूप से पधारे एमएलसी दिनेश गोयल व व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल का स्वागत किया।

एमएलसी स्नातक दिनेश गोयल ने कहा कि वैश्य समाज ने जिस प्रकार से उनका अभूतपूर्व स्वागत किया है, उसके लिए वे समाज के आभारी हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को भी साधूवाद दिया। उन्होंने कहा कि वे भाजपा के छोटे से कार्यकर्ता थे। भाजपा ने ही आज उन्हें इस पद पर पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने वैश्य समाज के कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया है। समाज ने कार्यकर्ता को जो सम्मान दिया, उसके लिए वे समाज के ऋणी हैं।


उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि युवा नौकरी मांगने वाले नहीं, वरन नौकरी देने में सक्षम हों। मोदी व योगी ने ऐसी कई योजनाओं को अमलीजामा पहनाया है, जिनसे युवा सक्षम बन सकते हैं और अन्य युवाओं को नौकरियां प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे स्वरोजगार करने के लिए युवाओं को ऋण उपलब्ध कराएंगे। शिक्षित बेरोजगारों को स्वावलम्बी बनाने का पूरा प्रयास किया जायेगा।

कार्यक्रम में सुखदर्शन बेदी राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त, पूर्व विधायक अशोक कंसल, संगठन के जिलाध्यक्ष विनोद संगल, जिला महामंत्री अंकुर गर्ग, सुधीर खटीक, अनिल कंसल आदि मौजूद रहे।



Next Story
epmty
epmty
Top