NCC कैडेटों ने सडक सुरक्षा की शपथ ग्रहण कर लिया यातायात प्रशिक्षण
मुजफ्फरनगर। एनसीसी के कैडेटों ने सडक सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात के नियमों का पालन करते हुए शहर के मीनाक्षी चौक यातायात नियंत्रण का प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए यातायात के सुचारू संचालन में यातायात पुलिस का हाथ बंटाया।
शुक्रवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. व एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर एआरटीओ विनित मिश्रा व टीएसआई वीर अभिमन्यु ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को दृष्टिगत रखते हुए शहर के महावीर चैक पर एनसीसी कैडेट के अधिकारियों के साथ एनसीसी कैडेटों को यातायात जागरूकता के बारे में जानकारी दी और उन्हें ट्रैफिक सुरक्षा से जुड़े कानूनों के बारे में विस्तार से बताया। एआरटीओ व टीएसआई ने किस नियम को तोड़ने पर क्या होता हैं इसके बारे में जानकारी देते हुए एनसीसी कैडेटों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने व कराने की शपथ भी दिलाई। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स को शहर के मीनाक्षी चौक पर ले जाकर एआरटीओ विनित मिश्रा व टीएसआई वीर अभिमन्यु व एनसीसी के अधिकारियों ने कैडेटों को ट्रैफिक संबंधी प्रशिक्षण कराया। इस दौरान सभी कैडेट उत्साह से भरपूर नजर आए।
गौरतलब है कि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विनित कुमार मिश्रा हमेशा यातायात जागरूकता को लेकर गम्भीर नजर आते है। जीवन अनमोल हैं, सदा यातायात के नियमों की जानकारी के लिए वह जन जागरूकता फैलाते नजर आते है तथा वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील भी करते हैं। एआरटीओ यातायात नियमों की जानकारी फैलाकर सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास करते हैं।
टीएसआई वीर अभिमन्यु ने जनपदवासियों को संदेश दिया हैं कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें, हेलमेट तथा सीटबेल्ट पहनकर ही गाड़ी चलाएं। शराब पीकर वाहन न चलाये, सीटिग छमता से अधिक सवारियों को न बैठाएं, धीमी गति से वाहन चलाएं। गलत साइड में गाड़ी न चलाएं।