तिरंगा लगे ट्रैक्टरों की गडगड़ाहट के बीच राजधानी के लिए रवाना हुए नरेश टिकैत
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार हजारों किसानों के जत्थे के साथ दिल्ली की ओर रवाना हो गए। जत्थे में शामिल युवा किसानों के बीच इस कदर जोश था कि वे ट्रैक्टर पर लगे डीजे सिस्टम पर बज रहे देशभक्ति की गीतों पर झूमते हुए अपनी मंजिल की तरफ उत्साह के साथ बढ रहे थे।
सोमवार को जनपद के मेरठ- करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुढाना कोतवाली क्षेत्र की बायवाला चौकी के निकट भाकियू सुप्रीमो ने तिरंगा झंडा लहराकर किसानों के जत्थे को दिल्ली की ओर रवाना किया। गांव गढ़ी सखावतपुर में रामनिवास सहरावत के आवास पर गांव जौला निवासी मौहम्मद आरिफ की ओर से दिल्ली ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए जाने वाले किसानों के लिए जलपान व खाने की व्यवस्था की गई थी। वहां पर पहले चौधरी नरेश टिकैत के पुत्र युवा नेता गौरव टिकैत तथा उसके बाद चौधरी नरेश टिकैत स्वयं पहुंचे। भाकियू सुप्रीमो को मौहम्मद आरिफ द्वारा किसान आंदोलन के लिए 21 हजार रुपए का सहयोग भी दिया गया। किसानों में दिल्ली परेड में शामिल होने के लिए अलग ही उत्साह देखने को मिला। किसान अपने साथ खाने पीने का सामान भी लेकर राजधानी गए है। सभी ट्रैक्टरों व अन्य वाहनों पर भाकियू के झंडे के साथ तिरंगे झंडे भी लगे हुए हैं। अनेक ट्रैक्टरों पर लगे डीजे सिस्टम पर बज रहे आजादी के तराने युवाओं व किसानों में जोश उत्पन्न कर रहे थे।
जनपद के सभी हाईवे संपर्क रास्तों पर पूरे दिन ट्रेक्टरों की गडगड़ाहट से इलाका गूंजता रहा। खतौली क्षेत्र में चारों से नगर में आये किसानों के ट्रैक्टर गंग नहर पटरी से होकर निकले। जिससे लगभग पूरे दिन गंगनहर पटरी सडक मार्ग पर किसानों का कब्जा रहा। किसानों के दिल्ली कूच का सिलसिला बीती रात से चल रहा है। दूर-दराज के क्षेत्रों के किसान बीती रात ही राजधानी के लिए निकल गये थे। सोमवार को पूरे दिन जनपद के किसानों का दिल्ली जाने का सिलसिला चला।