मुज़फ्फरनगर पुलिस ने धूमधाम से मनाया पुलिस झंडा दिवस

मुज़फ्फरनगर पुलिस ने धूमधाम से मनाया पुलिस झंडा दिवस

मुजफ्फरनगर। पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर शान के प्रतीक झंडे को सोमवार को जिले की सभी कोतवाली और पुलिस ऑफिस में फहराया गया। पुलिस कर्मियों ने झंडा फहराने के बाद सलामी दी। इस मौके पर पुलिस महानिदेशक के तरफ से भेज गए संदेश को सभी को सुनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन में हुए आयोजन में एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस ध्वज को फहराकर की। पुलिसकर्मियों ने ध्वज को सलामी दी। एसएसपी ने वीरों का सम्मान कर पुलिस अधिकारी/कर्मचारिगण को देश के सम्मान एवं सुरक्षा करने के सम्बन्ध में शपथ दिलायी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के सभी सर्किलो में सीओ और थानों पर इंस्पेक्टर ने झंडा फहराकर सलामी दी गई।


गौरतलब हैं कि पुलिस झंडा दिवस प्रति वर्ष 23 नवंबर को पुलिस मुख्यालयों व कार्यालयों, पीएसी वाहिनियों, क्वार्टर गार्द, थानों, भवनों व कैम्पों पर पुलिस ध्वज फहराकर मनाया जाता हैं। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पुलिस ध्वज का प्रतीक (स्टीकर) वर्दी की बांई जेब के ऊपर लगाया जाता है। यह सिलसिला 23 नवंबर 1952 से लगातार जारी है।

Next Story
epmty
epmty
Top