मुजफ्फरनगर: पोषाहार कार्यक्रम की नई व्यवस्था का शुभारंभ

मुजफ्फरनगर: पोषाहार कार्यक्रम की नई व्यवस्था का शुभारंभ

मुजफ्फरनगर। आई0सी0डी0एस0 अनुपूरक पोषाहार कार्यक्रम की नवीन व्यवस्था का शुभारम्भ जनपद की बाल विकास परियोजना शहर में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर हसीबा बानों तथा मुख्य सेविका सीमा चौधरी एवं संतोष द्वारा ड्राइ राशन वितरण में सहयोग किया गया।


आंगनबाडी केन्द्र गाजावली, आनन्दपुरी, पटेलनगर, किदवईनगर, आर्यपुरी एवं लद्दावाला में कोटेदार की दुकान से गेंहू तथा चावल का उठान आंगनबाडी कार्यकत्रियो द्वारा करते हुए राशन का वितरण विभिन्न श्रेणी के लाभार्थी समहू को किया गया। राशन की नवीन व्यवस्था के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में कोटेदार से प्राप्त राशन को जिसमें गेंहू व चावल सम्मिलित हैं, आंगनबाडी कार्यकत्रियो द्वारा लाभार्थियो को पहुचाया जायेगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में यह कार्य स्वयं सहायता समहू द्वारा कोटेदार से उठान किये गये राशन का पैकेट बनाकर आंगनबाडी केन्द्र के लाभाथिर्यो को वितरित कराया जायेगा।


योजना के अन्तर्गत नवीन ड्राई राशन में वितरित किये जाने वाले मुख्य खाद्य पदार्थ गेंहू, चावल, दाल, देशी घी एवं स्किम्ड मिल्क पाउडर है। एफ0सी0आई0 से प्राप्त गेंहू व चावल का उठान कोटेदार के द्वारा किया जायेगा। जिसे शहरी क्षेत्र में आंगनबाडी कार्यकत्री प्राप्त करेंगी तथा ग्रामीण क्षेत्रो में स्वयं सहायता समूह द्वारा उठान किया जायेगा तथा पैकेट तैयार किया जायेगा।

ग्रामीण क्षेत्रो में पैकिंग एवं दाल खरीद का कार्य स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है। दिनांक 09.11.2020 को ग्राम सभा बरला विकास खण्ड पुरकाजी में नवीन व्यवस्था के अन्तर्गत ड्राई राशन वितरण का शुभारम्भ खण्ड विकास अधिकारी एवं प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा किया गया।

गेंहू एवं चावल कोटेदार से सीधे लोकली मैप्ड निकटतम आंगनबाडी कार्यकत्री द्वारा उठाया जाये तथा सीधे आंगनबाडी केन्द्र ले जाकर पूर्व मापित डिब्बा या बर्तन से निर्धारित मात्रा लाभार्थी को लाभार्थी के बैग या बर्तन में दी जायेगी। नवीन राशन व्यवस्था का उद्देश्य कुपोषण को दूर करना, सामुदायिक सहभागिता को बढावा देना एवं राशन वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता लाना है।

Next Story
epmty
epmty
Top