मिताली राज बनीं विश्व की नंबर एक वनडे बल्लेबाज

मिताली राज बनीं विश्व की नंबर एक वनडे बल्लेबाज

दुबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज 762 रेटिंग अंकों के साथ मंगलवार को जारी आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में फिर से शीर्ष स्थान पर पहुंच गई हैं।




वेस्ट इंडीज महिला वनडे टीम की कप्तान स्टैफनी टेलर के पांचवें स्थान पर खिसकने के बाद मिताली पहले स्थान पर आ गईं हैं। यह नौवीं बार है जब मिताली शीर्ष स्थान पर आई हैं। वह पहली बार 16 साल पहले नंबर एक वनडे बल्लेबाज बनीं थी।

आईसीसी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार के साप्ताहिक अपडेट में वेस्ट इंडीज और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम तीन मैचों के प्रदर्शन को ध्यान में रखा गया है।

उल्लेखनीय है कि वेस्ट इंडीज ने सीरीज 3-2 से जीत ली थी, लेकिन कप्तान टेलर ने दो बार बल्लेबाजी करते हुए 49 और 21 रन बनाकर 30 अंक गंवाए हैं, जिसके चलते वह पहले से सीधा पांचवें स्थान पर खिसक गईं हैं। टेलर ने इस श्रृंखला के पहले मैच में अपने नाबाद शतक की बदौलत पिछले हफ्ते शीर्ष स्थान हासिल किया था। उन्हें ऑल राउंडर रैंकिंग में भी नुकसान हुआ है। तीन मैचों में कोई विकेट न लेने के कारण वह तीन स्थान नीचे खिसक गई हैं।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top