मिशन कामयाबी- लाखों के जेवरातों के साथ एक गिरफ्तार

मिशन कामयाबी- लाखों के जेवरातों के साथ एक गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। शहर की थाना सिविल लाइन पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए लगभग पौने दो लाख रूपयें की कीमत के सुनार की दुकान से चोरी किए गए जेवरातों के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से सोने के जेवरातों के अलावा देसी तमंचा व कारतूस भी बरामद हुए हैं।

बुधवार को आयोजित की गई प्रेस वार्ता में सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने बताया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश पर अवैध शस्त्र वे चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना सिविल लाइन निरीक्षक उम्मेद कुमार ने अपनी टीम के साथ मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार सरवट फाटक के समीप से एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा ली गई तलाशी में बदमाश के पास से लगभग पौने दो लाख रूपये की कीमत का चोरी किया गया माल बरामद किया। उन्होंने बताया कि बदमाश से बरामद हुआ माल शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सूजडू के मौहल्ला खेड़ा पट्टी में स्थित सुनार की दुकान से चोरी किया था। उन्होंने बताया कि बदमाश के पास से 315 बोर का एक देसी तमंचा व एक जिंदा कारतूस के अलावा 2 जोड़ी सोने के कुंडल, नाक की बाली, 786 लिखा एक सोने का लॉकेट, 7 जोड़ी सोने की कान की बालियां तथा 108 छोटी बड़ी नाक की लोंग बरामद हुई हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस को गिरफ्तार किए गए बदमाश की पिछले काफी समय से तलाश थी। बदमाश को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक उम्मेद कुमार के अलावा उप निरीक्षक प्रवेश कुमार, सुनील नागर, हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार और कांस्टेबल कृष्ण मावी मुख्य रूप से शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top