मिर्जाटिल्ला को मिली नेटवर्क की सौगात
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर का गांव मिर्जाटिल्ला मोबाइल क्रांति के युग में मोबाइल नेटवर्क की समस्या से जूझ रहा था।
इसी समस्या को लेकर गांव के अमित बंजारा मिर्जाटिल्ला, हिन्दू युवा वाहिनी के मोरना ब्लाॅक संयोजक दिनेश नायक एवं ब्लॉक अध्यक्ष विनोद राठौर ने आपस में मंत्रणा कर लोगों को समस्याओं से निजात दिलाने के लिये टावर के संबंध में हिन्दू युवा वाहिनी के लैटर पैड पर प्रार्थना पत्र लिखकर जीओ कम्पनी को नेटवर्क की समस्या से अवगत कराया था और गांव में टावर लगवाने का अनुरोध किया था।
उक्त प्रार्थना पत्र पर जीओ कंपनी के हैड ऑफिस मुंबई द्वारा तीव्र गति से संज्ञान लिया गया और टीम भेजकर सर्वे कराकर गांव में टावर लगवाने की स्वीकृति की प्रदान की थी। कंपनी ने यह टावर लगवा दिया और चालू भी करा दिया है। अब इस गांव को नेटवर्क की समस्या का सामना नहीं करना पडेगा।