मंत्री संजीव बालियान ने किया कोविड-19 अस्पताल का औचक निरीक्षण

मंत्री संजीव बालियान ने किया कोविड-19 अस्पताल का औचक निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान जनपद पर बढ़ते कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को थामने के लिए पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में बनाए गए कोविड-19 वार्ड का औचक निरीक्षण करते हुए उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं को नजदीक से देखा और अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों से वॉकी टॉकी के जरिए बातचीत करके उनका हालचाल जाना।


इस दौरान मरीजों से मिली शिकायतों को उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को दूर किए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि कोरोना मरीजों के इलाज में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोरोना पीडित मरीजों के इलाज में जिस किसी भी दवाई या अन्य वस्तु की जरूरत है उसकी जानकारी उन्हें दें। तुरंत ही मुहैया कराई जाएगी। मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 वार्ड का निरीक्षण करने के बाद डॉक्टर संजीव बालियान गांव छपार स्थित भारत मेडिकल कॉलेज में तैयार किए जा रहे 100 बिस्तर वाले एल-2 कोविड-19 अस्पताल की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अग्रवाल, गौरव पवार और भारत आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से बातचीत की और अस्पताल को जल्द से जल्द कोरोना मरीजों के लिए सेवाएं शुरू किए जाने के निर्देश दिए।






Next Story
epmty
epmty
Top