दिव्यांग का राशन कार्ड नही बनने से क्षेत्रीय अधिकारी पर भडके राज्यमंत्री

दिव्यांग का राशन कार्ड नही बनने से क्षेत्रीय अधिकारी पर भडके राज्यमंत्री

मुजफ्फरनगर। खोजी न्यूज़ की टीम ने उठाई गरीबो व दिव्यांग के राशन कार्ड की आवाज आपूर्ति विभाग के महीनों से चक्कर लगा रहे गरीबो व दिव्यांग का राशन कार्ड न बनने से आगबबूला हुए राज्यमंत्री ने पूर्ति कार्यालय पहुंचकर क्षेत्रीय अधिकारी को जमकर खरी-खोटी सुनाई और सभी पात्रो के राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिये।

उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व एवं बाढ नियंत्रण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार विजय कश्यप ने गुरूवार को कलेक्ट्रट स्थित डीएम कार्यालय पर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। बैैठक समाप्ति के बाद जब राज्यमंत्री डीएम दफ्तर से बाहर निकले तो खोजी न्यूज के संवाददाता नसीम सैफी ने मंत्री को बताया कि पिछले दो माह से आपूर्ति कार्यालय के चक्कर काट रहे मुजफ्फफरनगर के मिमलाना रोड निवासी दिव्यांग रियाज पुत्र अल्लाबंदा, जो किसी तरह से भीख मांगकर अपना व बाल-बच्चों का गुजारा करता है, इन जैसे अन्य गरीबों की राशन कार्ड न बनने की पीडा बताई।

पात्र गरीबों के राशन कार्ड न बनने की शिकायत पर गंभीर हुए राज्यमंत्री सीधे कचहरी स्थित पूर्ति विभाग के कार्यालय पहुंचे। तो अजीबोगरीब स्थिति उस समय पैदा हुई जब राज्यमंत्री को ऑफिस में आया देख क्षेत्रीय अधिकारी अपनी सीट से खडे नही हुए, तो राज्यमंत्री विजय कश्यप ने क्षेत्रीय अधिकारी को जमकर हडकाया और सरकार की मंषा के अनुरूप सभी पात्र लोगों के तत्काल प्राथमिकता के आधार पर राशन कार्ड बनाने के निर्देष दिये।

गौरतलब है कि किसी तरह से अपनी गुजर बसर कर रहे गरीब व असहाय लोग रोजाना राशन कार्ड बनने की आस लेकर पूर्ति विभाग के कार्यालय जाते है। लेकिन कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी प्रार्थना पत्र के साथ विभिन्न औपचारिकता पूरी करके लाने की बात कहते हुए टालते रहते है। रोजाना पूर्ति विभाग के कार्यालय के चक्कर काटकर जब लोग थक जाते है तो वे राशन कार्ड बनवाने का सपना त्यागकर अपने घर बैठ जाते है।

Next Story
epmty
epmty
Top