कौशल से कुशल होकर आत्मनिर्भर बने युवा: कपिल देव

कौशल से कुशल होकर आत्मनिर्भर बने युवा: कपिल देव

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चरगांवा गोरखपुर का औचक निरीक्षण कर छात्र छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।


पूर्वांचल के सतत विकास के लिए आयोजित सेमिनार में प्रतिभाग करने के लिए जनपद गोरखपुर आए मुजफ्फरनगर से विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने बुधवार को जनपद गोरखपुर की आईटीआई चरगावां का निरीक्षण किया।


इस दौरान संस्थान में उपस्थित छात्र-छात्राओं से वार्ता करते हुए राज्यमंत्री कपिल देव ने उनकी प्रशिक्षण संबंधी समस्याओं को जाना। प्रशिक्षणार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए राज्यमंत्री कपिल देव ने कहा कि आईटीआई भी किसी आईआईटी से कम नहीं है।


छात्र-छात्राएं अपने कौशल से कुशल बनकर आत्मनिर्भर बनें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान में सहभागी बने।

राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने छात्र छात्राओं को युवाओं के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार की रोजगार एवं विकासवादी नीतियों से भी अवगत कराया।



Next Story
epmty
epmty
Top