राज्यमंत्री ने दिये शहर की सडकों की हालत सुधारनें के निर्देश
मुजफ्फरनगर। प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी से वार्ता करते हुए शहर की जर्जर हो चुकी सड़कों के निर्माण के निर्देश दिये और कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कर उसे एक अनूठी पहचान दिलाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. से वार्ता करते हुए शहर की जर्जर होती सडकों की हालत पर चिंता जताई और विश्वकर्मा चैक भोपा रोड़ से जानसठ रोड पेट्रोल पंप तक, चुंगी नं 2 से मिमलाना रोड़ नगर पालिका क्षेत्र की सीमा तक, साकेत कॉलोनी मुख्य मार्ग अंसारी रोड़ से सरवट फाटक तक, नावल्टी चैक से हनुमान मंदिर भगत सिंह रोड़ तक व भोपा रोड़ से गऊशाला मुख्य मार्ग पर एक लेयर एचडीबीसी निर्माण के निर्देश दिये हैं।
विदित रहे, उपरोक्त मार्ग शहर के मुख्य मार्ग होने के कारण इन पर आवागमन अधिक होता है और वर्तमान में इनकी स्थिति अत्यंत खराब है। जिनसे होकर गुजरते हुए लोगों को भारी परेशानियां होती है। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि जर्जर सडकों पर चलने से होने वाले वाहनों के टकराव और सड़क सुरक्षा उपायों की अनदेखी के कारण ही सड़क हादसे होते हैं किन्तु गड्ढायुक्त एवं टूटी-फूटी सड़के भी इन हादसों के लिए कम जिम्मेदार नहीं है। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र को विकास के सभी आयामों में प्रथम स्थान पर लाने के लिए प्रयासरत हैं। गौरतलब है कि आवागमन के लिए सुव्यस्थित सडकों की जाल किसी शहर और क्षेत्र के विकास का पैमाना होता है।
लेकिन शहर की अधिकांशतयां सडकें दुर्दशा की शिकार है। शहर की मेरठ रोड व रूडकी रोड जगह-जगह से बुरी तरह से उखडी पडी है। ऐसे ही हालात जिला मुख्यालय की सबसें अहम कोर्ट रोड व कई अन्य सडकों के है।