मंत्री कपिल की CM को चिट्ठी - जिलेवासियों के लिए की यह मांग

मंत्री कपिल की CM को चिट्ठी - जिलेवासियों के लिए की यह मांग

मुजफ्फरनगर। कोविड-19 कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के लिए जनपद के दौरे पर आए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने उनका स्वागत करते हुए 2 सूत्रीय अभिनंदन पत्र सौंपकर व्यापारियों की समस्याएं रखी और बिजली बिलों में छूट के अलावा बैंकों की किस्त देने की सीमा को आगे बढ़ाने की मांग की।

सोमवार को मुजफ्फरनगर के दौरे पर आए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का स्वागत करते हुए व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने अभिनंदन पत्र सौंपकर व्यापारियों की समस्याएं उनके सामने रखी। इस दौरान मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ को बताया कि उत्तर प्रदेश के विकास और प्रगति की महत्वपूर्ण कड़ी व्यापारी वर्ग इस समय कोरोना संक्रमण की वजह से कारोबार बंद होने से लगातार टूट के कगार पर है।


प्रदेशभर में लगे आंशिक लॉकडाउन की वजह से व्यापारियों की दुकानें और प्रतिष्ठान बंद है। जबकि उनके ऊपर कर्मचारियों का वेतन, विभिन्न टैक्स, किराया और बिजली बिल आदि की देनदारियां पहले की तरह यथावत हैं। कोविड-19 में व्यापारी वर्ग को भी राहत दिए जाने की मांग लगातार की जा रही है। इसलिए 02, 05 और 10 किलोवाट तक के उपभोक्ता दुकानदार व्यापारी और शोरूम पर बिजली की न्यूनतम फिक्स चार्जेस में छह माह की पूरी छूट प्रदान की जाए। जिससे सभी व्यापारी वर्ग किसी न किसी रूप में इस छूट से लाभान्वित हो सकें। इसके अलावा बैंकों से लिए गए वाहनों एवं अन्य कमर्शियल ऋणों पर किस्तें देने की सीमा को छह माह के लिये आगे बढ़ाते हुए इस अवधि में ब्याज में छूट दी जाए। जिससे व्यापारियों के चेहरे पर मुस्कान आ सकती है और इसके लिए उत्तर प्रदेश के व्यापारी आपके प्रति आभारी हो सकेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top