मंत्री कपिलदेव ने अवैद्य वाहन कटान रोकने को सीएम को लिखी चिटठी
मुजफ्फरनगर। प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशन विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने जिले में वाहन चोरी की घटनाओे पर अंकुश लगाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर वाहन चोरों व चोरी के वाहनों का कटान करने वालों के साथ संरक्षणदाताओं पर उच्च स्तरीय कमैटी गठित कर प्रभावी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
बीतें शनिवार को शहर के मीनाक्षी चौक पर स्थित कबाडी की दुकान पर चोरी के वाहनों का भारी कटान का मामला पकडे जाने के बाद शहर विधायक व प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने शहर के मिलन मार्केट, मीनाक्षी चैक, खालापार व मौहल्ला किदवईनगर आदि में चोरी के वाहनों को काटकर ठिकाने लगाने के लिए चल रहे वाहन कटान कमेलों के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा और बताया कि पूर्व में भी कई बार इसी प्रकार कबाडियों की दुकानों पर चोरी के वाहनों का भारी संख्या में कटान पकडा गया है। किंतु अधिकांशतः मामलों में जनपद पुलिस द्वारा इस गोरखधंधे को रोकने के लिए कोई प्रभावी कार्यवाही करने के स्थान पर आरोपियों के साथ सांठ-गांठ करके इस तरह के प्रकरण में लीपा-पोती कर दी जाती है।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने पत्र में लिखा है कि वाहन कहां-कहां से चोरी हुए, कटान किये गये वाहनों का माल किसे-किसे बेचा गया तथा वाहनों के कटान या चोरी में पकडे गये लोगों को किन-किन पुलिसकर्मियों का संरक्षण प्राप्त है, इसका खुलासा ना होने के कारण अपराधियों के हौसले निरंतर बढ रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर के पुराने वाहन स्पेयर पाटर्स मार्केट में जो दुकानदार व व्यापारी ईमानदार हैं और उनका इस प्रकार के किसी अपराधिक कार्य से कोई लेना-देना नहीं है उन्हें भी इस तरह के मामलों से बदनामी का दंश झेलते हुए पुलिस उत्पीडन का शिकार होना पडता है।
स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण वाले देश के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं।