कोरोना को मात देकर मंत्री कपिल देव हुए स्वस्थ

कोरोना को मात देकर मंत्री कपिल देव हुए स्वस्थ

मुजफ्फरनगर। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल अपने परिजनों और स्टाफ के साथ कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं। कराई गई जांच में सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है।

मंगलवार को प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं। पॉजिटिव पाए जाने के बाद से होम आइसोलेशन में रह रहे मंत्री कपिल देव अग्रवाल अब कराई गई आरटीपीसीआर जांच में नेगेटिव पाए गए हैं। उधर मंत्री कपिल देव अग्रवाल के कोरोना से संक्रमित हुए परिजनों व स्टाफ कर्मियों की जांच रिपोर्ट भी अब नेगेटिव आई है।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह मंत्री कपिल देव अग्रवाल का स्टाफ संक्रमित मिला था। जिसके बाद मंत्री कपिल देव अग्रवाल होम आइसोलेट हो गए थे। कराई गई जांच में वह पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा उनके कई परिजनों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। सभी आइसोलेशन में रहकर चिकित्सीय परामर्श के अनुसार कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए कोरोना को मात देने में लगे हुए थे। मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में सभी नेगेटिव पाए गए हैं।



Next Story
epmty
epmty
Top