सुख-दुख के साथी हैं मंत्री कपिल देव अग्रवाल
मुजफ्फरनगर । वैसे तो प्रत्येक जनप्रतिनिधि अपनी लोकसभा एवं विधानसभा क्षेत्र में जनता एवं कार्यकर्ताओं के बीच आते जाते रहते हैं, लेकिन मुजफ्फरनगर सदर सीट से भाजपा के विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन कपिल देव अग्रवाल अपनी विधानसभा की जनता के बीच तुरंत पहुंच कर सांत्वना देने का काम हमदर्दी से इस तरह करते हैं कि पीड़ित व्यक्ति कुछ क्षणों के लिए अपना दर्द भूल जाता है। राजनीति में ऐसे विरले नेता कम ही दिखाई पड़ते हैं, जैसे मंत्री कपिल देव अग्रवाल हैं ।
बीते 2 दिनों 9 मार्च एवं 10 मार्च को जब सब होली के पर्व की खुशियों में डूबे हुए थे, ऐसे में मुजफ्फरनगर शहर के कुछ लोगों पर संकट के बादल छाए तो मंत्री कपिल देव अग्रवाल ऐसे अपने लोगों के बीच तुरंत पहुंचे । मंत्री कपिल देव अग्रवाल के पीड़ितों का दर्द साझा करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार घूम रही हैं । गौरतलब है कि 9 मार्च को नई मंडी इलाके के गुड मंडी में अज्ञात लुटेरों ने दिनदहाड़े महेंद्र कुमार एंड संस की दुकान में लूटपाट कर फरार हो गए थे। इसकी सूचना जैसे ही मंत्री कपिल देव अग्रवाल को मिली तो वे तुरंत फर्म की दुकान पर पहुंच गए। वहां मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने फर्म के मालिक प्रवीण मित्तल को जिस हमदर्दी से सांत्वना दे रहे थे वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो में स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रवीण मित्तल को जल्द ही लूट की घटना का खुलासा कराने का आश्वासन देते हुए वही मौके से एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव को इस लूट की घटना का खुलासा जल्द करने का निर्देश भी दिया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रवीण मित्तल को हरसंभव मदद करने का भी भरोसा दिया ।
ऐसी ही दूसरी घटना 10 मार्च आज होली के दिन भी दिखाई पड़ी जहां मंत्री कपिल देव अग्रवाल आग लगने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे। हुआ यूं जब पूरा शहर रंगो के पर्व होली के उल्लास में डूबा हुआ था, तब नई मंडी के बालाजी रोड पर मंडी समिति की दर्जनों दुकानों में किसी कारणवश आग लग गई। जैसे ही इस खबर का पता मंत्री कपिल देव अग्रवाल को चला तो वह अपनी आदत के मुताबिक तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। इधर दमकल की गाड़ियां दुकानों में लगी आग को बुझा रही थी वहीं मंत्री कपिल देव अग्रवाल उस आग से प्रभावित उन दुकानदारों के दिलों में लगी आग को अपने मीठे बोल एवं हमदर्दी से ठंडी करने का भरकस प्रयास कर रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल इन दोनों घटनाओं की तस्वीरें मंत्री कपिल देव अग्रवाल की कार्यशैली को दर्शा रही हैं कि वह अपनी विधानसभा की जनता के सुख दुख में हमेशा शामिल रहते हैं।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल का मुजफ्फरनगर शहर की जनता से अपनेपन का ही कारण था कि वह पहले नगर पालिका परिषद के चेयरमैन रहे तथा 2016 में तब विधानसभा का उपचुनाव जीतकर विधायक बन गए थे, जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी तथा दिवंगत शहर विधायक एवं मंत्री चितरंजन स्वरूप के पुत्र गौरव स्वरूप सत्ताधारी पर दल के प्रत्याशी होने एवं पिता की मौत की सहानुभूति की लहर के अपने पक्ष में होने के बाद भी कपिल देव अग्रवाल को हरा नहीं पाए थे।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल की उस जीत ने बता दिया था कि वह अपनी कार्यशैली के बल पर कुछ भी कर सकते हैं । उन्हीं की कार्यशैली एंव विधानसभा क्षेत्र की जनता से आत्मीयता का ही कारण है कि 2017 के चुनाव में कपिल देव अग्रवाल दूसरी बार भाजपा के टिकट पर फिर विधानसभा में पहुंच गए थे तथा वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में सेवा कर रहे हैं।