गुड़ कारोबारी के मुनीम से दिनदहाड़े लाखों की लूट

गुड़ कारोबारी के मुनीम से दिनदहाड़े लाखों की लूट

मुजफ्फरनगर। बैंक में रूपये जमा कराने जा रहे गुड़ कारोबारी के मुनीम से बदमाशों ने दिन-दहाड़े तमंचों से आंतकिंत कर लगभग चार लाख रूपये की नकदी लूट ली और भरे बाजार बाईक तेजी से भगाकर फरार हो गये। दिनदहाडे हुई लूट की इस वारदात से हडकंप मच गया। जानकारी पाकर इकट्ठा हुए व्यापारियों ने लूट की इस वारदात पर गहरा रोष जताते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात करते हुए बदमाशों की तलाश में काफी देर तक इधर-उधर भागदौड़ की। मगर बदमाशों का सुराग हाथ नहीं लग सका।

सोमवार को शहर के नई मंडी थाना क्षेत्र के नवीन मंडी स्थल पर गुड का कारोबार करने वाले व्यापारी संजय मिश्रा का मुनीम आम दिनों की तरह स्कूटर पर सवार होकर जानसठ रोड़ स्थित एक बैंक में रूपये जमा कराने के लिये जा रहा था। इसी दौरान बाईक पर सवार होकर आये बदमाशों ने सशस्त्रों से आंतकिंत कर उसके हाथ से लगभग चार लाख रूपये की नकदी से भरा थैला लूट लिया। जब तक मुनीम शोरशराबा कर मदद के लिये लोगों को मदद के लिए बुला पाता है, उससे पहले ही बदमाश बाईक को तेजी से दौड़ाकर मौके से फरार हो गये। आसपास के लोग मामले की जानकारी पाकर मुनीम के पास पहुंचे। दिन-दहाड़े गुड़ कारोबारी के मुनीम से लाखों रूपये की लूट हो जाने की खबर से लोगों में हडकंप मच गया।

मामले की जानकारी पाकर नई मंड़ी कोतवाली अनिल कपरवान व पुलिस के अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। इसी बीच व्यापारी भी लूट के मामले की जानकारी पाकर वहां पहुंच गये और उन्होंने लूट की इस वारदात पर गहरा रोष जताते हुए मामले के जल्द खुलासे की मांग की। उधर पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल करते हुए लूट का शिकार हुए मुनीम से बदमाशों के हुलिये आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। पुलिस ने आसपास के थानों को सूचना देते हुए बदमाशों की तलाश में इधर-उधर भागदौड़ की। मगर कोई नतीजा हाथ न लग सका। पुलिस का कहना है कि बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top