मिल प्रबंधन जल्द से जल्द करें किसानों को गन्ना भुगतान: डीएम

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने गन्ना भुगतान की समीक्षा करते हुए बैठक में मौजूद मिल प्रबंधकों को जल्द से जल्द किसानों के बकाया भुगतान के निर्देश दिए। मिल प्रबंधकों ने इसी सप्ताह बकाया भुगतान का आश्वासन दिया। कलेक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभाकक्ष में मंगलवार को डीएम ने जनपद के शुगर मिलों के प्रबंधकों के साथ किसानों के गन्ना भुगतान की समीक्षा बैठक की।
कई शुगर मिलो पर भारी-भरकम बकाया पाये जाने पर डीएम सेल्वा कुमारी जे ने उन चीनी मिलों के प्रबंधकों को जल्द से जल्द भुगतान करने को कहा। डीएम ने कहा कि किसानों की भुगतान संबंधी समस्या सहन नहीं की जायेगी। प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन किसानों के गन्ना भुगतान के प्रति पूरी तरह से गंभीर हैं। डीएम ने मिल प्रबंधकों को निर्देशित किया कि वे जल्द से जल्द किसानों का बकाया गन्ना भुगतान करें अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे। मिल प्रबंधकों ने एक सप्ताह में भुगतान का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन गन्ना भुगतान के प्रति पूरी तरह से गंभीर हैं। कोशिश रहेगी कि गत वर्ष के साथ किसानों द्वारा चालू सत्र में चीनी मिलों को आपूर्ति किए जा रहे गन्ने का बकाया ना रहे। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार व जिला गन्नाधिकारी आर डी द्विवेदी आदि भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट:सत्येन्द्र ठाकुर