एमजी पब्लिक स्कूल का तोहफा-1 महीने की स्कूल फीस माफ
मुजफ्फरनगर । शहर के उद्योगपति एंव एमजी पब्लिक स्कूल के चैयरमेन सतीश गोयल अपनी समाजसेवा के लिए भी जाने जाते है। सिस्टम से काम करने और कराने वाले सतीश गोयल ने आज अपने स्कूल के छात्रों और उनके अभिभावकों को सकून देने का फैसला कर बता दिया है कि वो सबसे अलग क्यों है।
एमजी पब्लिक स्कूल का तोहफा-1 महीने की स्कूल फीस माफ
Khoji News द्वारा इस दिन पोस्ट की गई शनिवार, 15 अगस्त 2020
गौरतलब है कि शहर के अग्रणी शिक्षण संस्थानों में शामिल एमजी पब्लिक स्कूल द्वारा 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को बड़ा गिफ्ट प्रदान किया गया है।
स्कूल में ध्वजारोहण के उपरांत स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन सतीश चंद गोयल ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉकडाउन अवधि के 3 महीनों में से 1 महीने की स्कूल फीस माफ करने का ऐलान किया है। यह लाभ स्कूल फीस का 8.33 प्रतिशत बैठता है। इसके साथ ही स्कूल की ओर से 12% से अधिक की वार्षिक स्कूल फीस वृद्धि को भी लागू नहीं करने का फैसला किया है। इस प्रकार मौजूदा शैक्षिक वर्ष में एमजी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं को 20% से ज्यादा फीस माफी का लाभ मिलेगा । वार्षिक गणना के अनुसार एमजी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी साल में करीब 75 दिन की फीस माफी का लाभ उठा पाएंगे