हरियाली के बीच से पकडा मौत की दावत का सामान
मुजफ्फरनगर। तीर्थनगरी शुक्रताल के जंगल में भारी हरियाली के बीच चलाई जा रही कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने मौके से तैयार की गई कच्ची शराब के अलावा उसे बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने इस सिलसिले में मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने थाने लाकर लिखा करते हुए तीनों को जेल भेज दिया है।
बृहस्पतिवार को जनपद के थाना भोपा प्रभारी निरीक्षक दीपक चतुर्वेदी को तीर्थनगरी शुक्रताल के जंगल में कच्ची शराब बनाने की भट्टी संचालित किए जाने का पता चला। प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुनील कुमार शर्मा अपने साथ कांस्टेबल अमित कुमार व जितेंद्र कुमार को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचे।
मौके पर पहुंचा पुलिस दल वहां पर घनी हरियाली के बीच अवैध कच्ची शराब बनाने के लिए इकट्ठा किए गए उपकरणों को देखकर दंग रह गया। पुलिस को मौके पर कच्ची शराब का निर्माण करते हुए मिले ग्राम शुक्रताल निवासी प्रवीण पुत्र धर्मा सैनी, रामबाबू पुत्र रोहतास व राजू सैनी पुत्र पोखर को वहां से भागने के पहले गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मौके से भटटी पर तैयार की गई 60 लीटर कच्ची शराब, एक लोहे का ड्रम, एल्युमीनियम का एक भगौना, एक मिट्टी की प्याली, प्लास्टिक का पाइप, प्लास्टिक का डिब्बा, पतीला, 12 किलो यूरिया, करीब 400 लीटर लहन के अलावा एक एचएफ डीलक्स तथा एक हीरो स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर मिले 400 लीटर लहन को वहीं पर नष्ट करा दिया। पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके थाने लाई और लिखा पढ़ी करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से न्यायालय द्वारा तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में चलाये जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान के तहत निरंतर शराब के अवैध कारोबार व नशीले पदार्थो की तस्करी में लगे लोगों पर लगातार वार कर रही है।