मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मनीष चौधरी- बिट्टू सिखेड़ा ने की अध्यक्षता

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मनीष चौधरी- बिट्टू सिखेड़ा ने की अध्यक्षता

मुज़फ्फरनगर। हिंदू महासंघ की समन्वय बैठक बजरंग सेना के जिलाध्यक्ष जल सिंह वर्मा के प्रतिष्ठान पर आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता संयोजक शिवसेना से बिट्टू सिखेड़ा व संचालन को-ऑर्डिनेटर सुरेंद्र मित्तल ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संरक्षक मनीष चौधरी रहे।

संरक्षक मनीष चौधरी व संयोजक बिट्टू सिखेड़ा ने बताया की हिंदू महासंघ का गठन हिंदू विरोधी बड़ी गतिविधियों में सभी संगठनों के एक बैनर के नीचे कार्य करने के लिए किया गया है। यहां प्रयास है कि एक संगठन से एक ही व्यक्ति प्रतिनिधि बने। गठन से पूर्व सभी से व्यक्तिगत स्वीकृति भी ले ली गई है । आज से 5 दिन पूर्व गठन की हुई बड़ी बैठक में सभी ने महासंघ के पत्रक पर अपने नाम व जिम्मेदारी के सामने हस्ताक्षर भी किए हैं यह हस्ताक्षर किया हुआ पत्र मेरे हाथ में है । आज हम पुनः निर्णय ले रहे हैं कि 2 दिन बाद एक बैठक पुनः होगी जिसमें हम सभी को आप पत्रकार भाइयों के सहयोग से आमंत्रित कर रहे हैं परंतु यह भी निवेदन है कि आने वाले प्रतिनिधि अपने संगठन में चर्चा कर के आये। कुछ नामों को हमने आज स्व विवेक से सूची से निकाला है जो भविष्य में शायद गलत संदेश देते। हिंदू महासंघ हिंदू समाज की आवाज पत्रकारिता जगत में सकारात्मक ही प्रदर्शित करना चाहती है यही हमारा उद्देश्य है।

कोआर्डिनेटर सुरेंद्र मित्तल व जल सिंह वर्मा ने बताया कि अगले सप्ताह हिंदू महासंघ एक बड़े आयोजन की तैयारी कर रहा है जहां जनपद के सभी हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि व वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। सभी हिंदू धर्म की रक्षा की शपथ लेंगे। उन्होंने कहा की हमें इस मंच पर आकर अपना हृदय बड़ा करना चाहिए व किसी को छोटा बड़ा नहीं मानना चाहिए। हिंदू महासंघ में श्री राम दरबार से लेकर अनेकों अखिल भारतीय संगठन है जो पूरे भारत में काम करते हुए अपना एक अनूठा वर्चस्व रखते हैं । हम सभी को साथ लेकर चलने का आह्वान करते हैं । उन्होंने सभी का आभार भी दिया। इस बैठक में संरक्षक मनीष चौधरी, संयोजक बिट्टू सिखेड़ा, पवन सिंघल, कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र मित्तल, जल सिंह वर्मा, एके गर्ग, अशोक गुप्ता, अंशुल मालिक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top