महापंचायतः बैनर लेकर घूमता युवक बना आकर्षण

महापंचायतः बैनर लेकर घूमता युवक बना आकर्षण

मुजफ्फरनगर। किसानों की रिकाॅर्ड तोड़-भीड़ के बीच शामली का एक युवक आकर्षण का केन्द्र बना रहा। दरअसल इस युवक ने जो बैनर ले रखा था, वह आकर्षण का केन्द्र था, जिसमें किसानों का सरकार के प्रति रोष साफ दिखाई दे रहा था।

राजकीय इंटर काॅलेज के मैदान में चल रही किसानों की महापंचायत में दिग्गज प्रतिभाग कर रहे हैं। धुंध और कोहरे के बीच शुरू हुई महापंचायत में अब बड़ी संख्या में किसान जमा हो चुके हैं, जो सरकार के प्रति अपना रोष उत्पन्न कर रहे हैं। हजारों की भीड़ के बीच दोपहर के समय शामली से आया युवक आकर्षण का केन्द्र बना रहा। उसने अपने हाथ में जो बैनर ले रखा था, उसे सब पढ़ रहे थे। उक्त युवक रैली स्थल पर चारों ओर घूम रहा था। कुछ लोग उसे देखकर उसकी पीठ थपाथपा रहे थे। उसके द्वारा जो व्यंग्यात्मक भाषा का प्रयोग पोस्टर पर किया गया था, उसको देखकर कुछ लोग हंस रहे थे, तो कुछ कह रहे थे कि बंदे ने सही लिखा है।








Next Story
epmty
epmty
Top