पुलिस के लंबे हाथ-14 साल बाद हत्थे चढ़ा हत्यारोपी बदमाश
मजफ्फरनगर। सामान्य तौर पर कहा जाता है कि पुलिस के हाथ बहुत लंबे होते हैं। उसके हाथों से कोई भी अपराधी हमेशा के लिए अपनी गर्दन को बचा नहीं सकता। पुलिस और एसटीएफ ने साथियों से मुलाकात करने आए 14 साल से फरार चल रहे 15 सौ रुपए के इनामी हत्यारोपी बदमाश को दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।
मंगलवार को शहर कोतवाल योगेश शर्मा व एस एस आई राकेश शर्मा के नेतृतव में रामलीला टिल्ला चौकी प्रभारी सुखबीर सिंह अपने सहयोगियों के साथ कानून और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए भ्रमण पर थे। इस दौरान मुखबिर के जरिए पता चला कि 14 वर्ष पूर्व शहर से हत्या कर फरार हुआ पंद्रह सौ रूपये का इनामी बदमाश अपने साथियों से मिलने के लिए शहर में आया हुआ है। मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी सुखबीर सिंह व एसटीएफ मेरठ के उप निरीक्षक अरूण कुमार अपने सहयोगियों के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचे और शहर के बकरा मार्केट में दबिश देते हुए मनोज उर्फ छोटू उर्फ अजय पुत्र जगदीश निवासी मुंडावर गांधीनगर, थाना मुंडावर जनपद भिवाड़ी राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी मनोज उर्फ छोटू उर्फ अजय लगभग 14 साल पहले मुजफ्फरनगर में ही अपने साथी गजराज के साथ मिमलाना रोड पर रहता था।
वर्ष 2007 में वह सुशीला देवी पत्नी रमेश चंद निवासी रामलीला टिल्ला शहर कोतवाली मुजफ्फरनगर की घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए राजस्थान भाग भाग गया था। पहचान छिपाने के लिए वहां पहुंचकर उसने अपना नाम बदलकर अजय रख लिया था और वहां पर अपनी पहचान छुपाकर रह रहा था। पकड़ा गया वांछित इनामी हत्यारोपी मंगलवार को अपने साथियों से मिलने के लिए शहर में आया हुआ था। जिस पर मुखबिर द्वारा मिली सूचना के बाद रामलीला टिल्ला चौकी प्रभारी सुखबीर सिंह व एसटीएफ मेरठ के उपनिरीक्षक अरुण कुमार ने मुखबिर की बताई जगह से आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से एक तमंचा 315 बोर व दो कारतूस भी बरामद किए। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है।