लॉकडाउन ~बुढ़ाना से आपसी सौहार्द की खूबसूरत तस्वीर सामने

लॉकडाउन ~बुढ़ाना से आपसी सौहार्द की खूबसूरत तस्वीर सामने

बुढाना मुज़फ्फरनगर जनपद के कस्बा बुढ़ाना में आपसी सौहार्द की खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। यहां प्रधानमंत्री के आह्वान पर रविवार रात्रि 9 बजे अपने अपने घरों की बालकॉनी में सामूहिक रूप से हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगो ने मिलकर मोमबत्ती, दीये , मोबाइल की फ्लैशलाइट आदि 9 मिनट तक जलाये और वो भी साथ मिलकर। कस्बे के बड़े बाजार में उस वक्त आपसी एकता दिखी जब यहां के मोहल्लावासियों ने साथ मिलकर मोमबतियां जलाई और आपसी एकता का परिचय दिया।





ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सम्बोधन में ऐसी ही एकता की कल्पना की थी कि सभी लोग एक साथ मिलकर आगे आएं। उन्होंने कहा था कि हमे दिखाना है कि हम सब एक है, कोई भी भारतवासी अकेला नही है। कोरोना की इस जंग में कोई अकेला नही खड़ा है। हम साथ खड़े है और हुआ भी ठीक वैसा ही। यहां संजीव उर्फ पिंटू, नसीम अहमद, हाजी सैय्यद शाहनवाज पत्रकार, अखिल, नरेंद्र, राजीव, अमित, आशु, संयम गर्ग, आदि मोहल्ला वासियो ने एक साथ मिलकर आपसी एकता की मिशाल पेश की। उन्होंने कहा कि हम सब एक है, कोई हमारी एकता को तोड़ नही सकता है। भारत की अखंडता बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर हमने मोमबत्ती, दीये जलाये है। इससे पूर्व भी इस मोहल्ले में प्रधानमंत्री के आह्वान पर ताली व थाली सामूहिक रूप से बजाई गई थी। संजीव ने बताया कि हम सभी त्यौहार भी मिल जुलकर मनाते है। ईद पर सिवइयों का आनंद लेते है, तो दिवाली पर मिठाइयों का सभी लोग एक दूसरे के त्यौहार में शामिल होते है। ज्ञात हो कि कस्बा बुढ़ाना आपसी सौहार्द का प्रतीक रहा है। बुढ़ाना इतिहास के पन्नो पर दर्ज है। यहां की जामा मस्जिद की देखरेख हिन्दू ने की है, तो यहां के मंदिर पर चाँद तारा बना है। यहां आज भी सभी धर्मो के लोग प्यार मोहब्बत से रहते है। इसके अलावा कस्बे में सभी जगह दिया मोमबत्ती आदि जलती देखी गई।







जब ऐसा लगा जैसे दीवाली हो

बुढाना के नागरिकों ने घरो को दीयों, मोमबत्ती आदि से ऐसे सजाया था मानो जैसे दीपावली हो। कस्बा पूरी तरह से रोशन था और नजारा पूरी तरह दीपावली वाला इस दौरान भाजपा नेता हिमांशु संगल, सोनू वर्मा, राहुल भटनागर, सुशील वर्मा, अनिल वर्मा, राजू जैन,आदि ने भी आह्वान का पालन किया।

~ अरबाज़ क़ुरैशी- बुढाना

Next Story
epmty
epmty
Top