लो जी जनपद मुजफ्फरनगर भी अब हुआ कोरोना कर्फ्यू से आजाद
मुजफ्फरनगर। लगभग 1 माह से कोरोना कर्फ्यू की मार झेल रहे जनपद मुजफ्फरनगर समेत प्रदेश के लगभग सभी जनपदों को कोरोना कर्फ्यू से मुक्ति मिल गई है। उत्तर प्रदेश के 3 जनपदों को छोड़कर अन्य सभी जिलों से दिन का कर्फ्यू हटा लिया गया है। लोगों को अब शाम के 7.00 बजे से लेकर सवेरे के सात बजे तक रात्रि कर्फ्यू का पालन करते हुए वीकेंड लॉकडाउन की पाबंदियों में रहना होगा।
रविवार को प्रदेश सरकार की ओर से लगभग एक माह पूर्व राज्यभर के सभी जनपदों में कोरोना वायरस की दूसरी लहर को थामने के लिये लगाये गये कोरोना कफ्र्यू को प्रदेश के 3 जनपदों मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर को छोड़कर अन्य सभी जनपदों से हटा लिया गया है। इन 3 जिलों में कोरोना संक्रमण के अभी 600 से अधिक सक्रिष् मामले हैं। इसलिए अभी सहारनपुर, गोरखपुर और मेरठ जनपद को अगले कुछ दिनों के लिए कोरोना कर्फ्यू की पाबंदियों के बीच रहकर अपनी दिनचर्या गुजारनी होगी। गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर के कोरोना कफ्र्यू से मुक्त होने की संभावनाएं उस समय बलवती हो गई थी जब बीते दिन जिले में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्या महक 608 रह गई थी। रविवार को कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में कमी आ जाने के बाद मुजफ्फरनगर समेत सूबे के कई अन्य ऐसे जनपदों को कोरोना कफ्र्यू से छूट दे दी गई जहां 600 से कम मामले रह गये है। अब सोमवार से लोग यहां अपने कामकाज पर पहुंच सकेंगे। वैसे भी कोरोना संक्रमण के नये मामलों से धीरे धीरे अब लोगों को राहत मिलती जा रही है।
उत्तर प्रदेश में इन दिनों 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के तथा 45 से ऊपर आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। प्रदेश में अब तक एक करोड़ 62 लाख 42 हजार 637 लोगों को प्रथम डोज, जबकि 35,95,560 लोगों को दृष्टि डोज लगाई जा चुकी है। प्रदेश में अब तक कुल 1,98,38,170 में वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
देश में वैक्सीनेशन का काम जोरों पर चल रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश की जनसंख्या सबसे ज्यादा है,यहां पर भी कोरोना वैक्सीन की डोज लगवाने का काम जोरों पर है। सरकार भी वैक्सीनेशन के काम को लेकर अति गंभीर है और अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रयासरत हैं। जिससे जल्द से जल्द लोग करोना से सुरक्षित महसूस कर सकें।