बीएसए को भेजा पत्र- फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर न मिले प्रवेश
मुजफ्फरनगर। एफिलिएटेड स्कूल्स एंड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन ने बीएसए को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में बीएसए से मांग की गई है कि वे ऐसी व्यवस्था करें कि फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर किसी भी छात्र को विद्यालयों में प्रवेश न मिल सके।
एफिलिएटेड स्कूल्स एंड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन ने बीएसए को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में बताया गया कि कोरोना के चलते कुछ छात्रों ने न तो ऑनलाइन शिक्षा ली है और न ही अध्ययन किया है। इसी के चलते उनका वर्तमान सत्र में विद्यालय से कोई भी संपर्क नहीं रहा। कुछ छात्रों के अभिभावक फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर दूसरे विद्यालय में उनका प्रवेश अगली कक्षा में कराने का प्रयास करेंगे। बीएसए से मांग की गई कि इस तरह के मामलों को संज्ञान में लेते हुए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अवगत कराया जाये।
खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा विद्यालयों में लिये गये प्रवेश के प्रमाण-पत्रों की जांच की जाये, जिससे कि किसी भी विद्यालय में कोई भी फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर प्रवेश न ले सके। उन्होंने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहारनपुर ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अवगत कराया गया है कि बिना अर्हता प्रमाण-पत्रों अथवा फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर किसी भी छात्र को विद्यालय में प्रवेश न दिया जाये। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष एससी त्यागी, प्रदेश महासचिव चन्द्रवीर सिंह, सह सचिव संदीप कुमार, जिलाध्यक्ष चन्द्र पाल सिंह, जिला महासचिव प्रवेन्द्र दहिया, कोषाध्यक्ष कुलदीप सिवाच, अनिल शास्त्री, सुधीर वेदवान, विकास बालियान, पंकज धीमान, रजनीश कुमार, आशिक अली, यशपाल सिंह पुंडीर आदि शामिल रहे।