सूबे में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त- अलीम सिद्दीकी

सूबे में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त- अलीम सिद्दीकी

मुजफ्फरनगर। पुलिस कार्यालय पहुंचे महानगर समाजवादा पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने जिले की कानून व्यवस्था को लचर बताते हुए मंगलवार को शहर के नई मंडी ईलाके में विद्युत विभाग के रिटार्यड इंजीनियर के यहां हुई डकैती की वारदात पर रोष जताते हुए घटना के जल्द खुलासे की मांग की।

समाजवादी पार्टी के नगर मीडिया प्रभारी शुजाअत राणा ने बताया कि समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी व नगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट के नेतृत्व में एसएसपी कार्यालय पर एसपी सिटी से मिलने पहुंचा लेकिन एसपी सिटी के कार्यालय में मौजूद ना होने के कारण प्रतिनिधिमंडल की फोन पर ही वार्तालाप हुई, जिसमें दिनांक 5 जनवरी 2020 को शाम के समय पटेल नगर नई मंडी में वृद्ध दंपत्ति रिटायर्ड इंजीनियर विनय अग्रवाल के घर पर हुई दिनदहाड़े लूट के खुलासे की मांग की। एसपी सिटी ने प्रतिनिधिमंडल को बुधवार की शाम का मिलने का वक्त दिया।

महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी व नगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि नई मंडी जैसे पाॅश इलाके में भी दिनदहाड़े दंपत्ति को बंधक बनाकर लूट की जा रही है। कुछ दिन पहले चरथावल व बुढाना थानाक्षेत्र में बंधन बैंक के कर्मचारी से भी खुलेआम लूट हुई थी। आये दिन ऐसी घटनाएं होना भयावह है। उन्होने आरोप लगाया कि मुजफ्फरनगर की जनता भय के माहौल में जीवन व्यतीत कर अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है। प्रदेश की सरकार में लॉ एंड ऑर्डर पूर्णतः फेल हो गया है। उन्होने नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग करते हुए नई मंडी में हुई लूट की 24 घंटे में जिला प्रशासन से खुलासे की।

इस मौके पर सपा नेता जनार्दन विश्वकर्मा, शौकत अंसारी, विजय बाटा, पवन पाल, टीटू पाल रमन ने कहा कि प्रदेश में सर्राफ, बैंक कर्मचारी, व्यापारी असुरक्षित है। आम जनता भयभीत है, गुंडागर्दी चरम सीमा पर है। प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है, अपराधी खुलेआम लूट कर रहे हैं, प्रशासन सोया हुआ है। उन्होने कहा कि महानगर समाजवादी पार्टी मांग करती है कि इन लूट की घटनाओं को अतिशीघ्र खोला जाए, जिससे जनता स्वच्छ माहौल में जीवन व्यतीत कर सकें।

प्रतिनिधिमंडल में महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, नगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट, वरिष्ठ सपा नेता शौकत अंसारी, पूर्व सभासद जनार्दन विश्वकर्मा, अमित कुमार एडवोकेट, सपा नेता टीटू पाल रमन, विजय बाटा, पवन पाल आदि मुख्य रूप से रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top