राष्ट्र को समर्पित रहा लाला लाजपतराय का जीवन- अंजू
मुजफ्फरनगर। आजादी के महानायक लाला लाजपतराय की जयंती पर चेयरपर्सन ने नमन करते हुए कहा कि पंजाब केसरी के नाम से विख्यात लालाजी का समूचा जीवन राष्ट्र की आन, बान और शान को समर्पित रहा।
अंग्रेजों के खिलाफ देश की आजादी के लिए आंदोलन चलाने वाले राष्ट्रभक्त पंजाब केसरी लाला लाजपतराय के जन्म दिवस के अवसर पर चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को पालिका सभासदों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं प्रबुद्ध नागरिकोें के साथ शहर के लाला लाजपतराय चैक पर स्थित लालाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें कोटि-कोटि नमन किया। इस मौके पर चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि लालाजी का जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा है।
गुलाम भारत में देश को आजाद कराने में उनकी अहम भूमिका रही है। क्रूर अंग्रेज शासकों द्वारा दमनकारी नीति अपनाते हुए लालाजी पर लाठियां बरसाई गई। लेकिन उनके इरादे कभी कमजोर नहीं हुए। उन्होंने बताया कि लाला लाजपतराय द्वारा गुलाम भारत में पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना की गई ,जो आज लीड बैंक के रूप में चल रहा है। ऐसे महान नायक को हम कोटि-कोटि नमन करते हैं। समारोह के बाद चेयरपर्सन द्वारा सदर बाजार पहुंचकर व्यापारियों की सुविधा के लिए एक आधुनिक शौचालय का शिलान्यास किया गया।
सदर बाजार में स्थानीय व्यापारियों द्वारा बहुत लंबे समय से जन सुविधा हेतु आधुनिक शौचालय के निर्माण की मांग चेयरपर्सन से की जा रही थी। बृहस्पतिवार को चेयरपर्सन द्वारा आधुनिक शौचालय का शिलान्यास करने से स्थानीय व्यापारियों में काफी खुशी की लहर देखी गई। इस अवसर पर चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल, अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह, इंजीनियर अशोक अग्रवाल, सभासद नवनीत कुच्छल, प्रवीण पीटर, प्रेमी छाबड़ा, विजेंद्र पाल, मनोज वर्मा, नौशाद कुरैशी, नदीम खान, पवन कुमार, कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल, लिपिक मनोज बालियान, अशोक धींगरा, मनोज पाल, व्यापारी नेता सुनील तायल, सुनील सिंघल मावे वाले, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, एसके बिट्टू और पालिका के संबंधित कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद रहे।