कपड़े की दुकान में आग से लाखों का नुकसान
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र की एक कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। दुकान मालिक द्वारा घटना की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। दुकान में रखे कपड़ो के जलने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत यह रही कि आग आसपास की दुकानों तक नहीं पहुंच सकी। वरना और भी बड़ा हादसा हो सकता था।
शहर के भगत सिंह रोड पर अनमोल सिंगल की मार्केट में दुकान है। दुकान में अचानक आग लग गई। दुकानदार द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया। मगर धीरे-धीरे आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। दुकानदार द्वारा पुलिस और दमकल विभाग की टीम को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 3 गाड़ी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद दमकल विभाग ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट से होने की संभावना जताई जा रही है। आग लगने से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।