मंत्री कपिल देव ने नगर के सफाई सिस्टम पर की नाराजगी व्यक्त

मंत्री कपिल देव ने नगर के सफाई सिस्टम पर की नाराजगी व्यक्त

मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने नगर की सफाई व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और आवश्यक निर्देश दिये।

वैश्विक महामारी कोरोना के तेजी से फैलते संक्रमण को रोकने की कडी में शहर विधानसभा सीट से विधायक और प्रदेश सरकार व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने शहर में रामपुरी रूडकी रोड, अहिल्याबाई चौक, जिला चिकित्सालय, नावल्टी चौक, रामलीला टिल्ला, प्रेमपुरी, जानसठ रोड, रजवाहा रोड, नई मंडी आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया।


मौके पर लगे कूडे के ढेर और नगर पालिका की घोर लापरवाही को देखकर यहाँ की सफाई व्यवस्था पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय नगर मजिस्ट्रेट अतुल सिंह, एसडीएम अजय अम्बष्ट और अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी को बुलाकर फटकार लगाई और सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने भोपा रोड पर श्री राम स्वीट्स से लेकर एनएच-58 तक डिवाईडर के सौंदर्यकरण एवं रखरखाव के भी निर्देश दिये।

इस अवसर पर रामलीला टिल्ला से अजय सागर, अखिलेश शर्मा, सभासद नरेश खटीक, भूषण वर्मा, सभासद सचिन वर्मा, प्रेमपुरी से पूर्व सभासद योगेश मित्तल, सभासद अमित बोबी, रोहित जैन, एड. मनोज ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top