जम्मू कश्मीर लगेगी संविधान निर्माता की प्रतिमा

जम्मू कश्मीर लगेगी संविधान निर्माता की प्रतिमा

मुजफ्फरनगर। भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा कश्मीर में स्थापित करने के लिए शनिवार को शहर के जीआईसी मैदान में अभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आयोजन में भारी संख्या में लोगों के शामिल होने का दावा किया गया है।

बुधवार को हिंद मजदूर किसान समिति के पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई मीटिंग में लिये निर्णय की जानकारी देते हुए प्रवक्ता अमित ने बताया कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखा गया संविधान पूरे देश में लागू हो गया है। अब हमारा संविधान जिसे हम पांचवा वेद भी मानते हैं, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और मणिपुर से लेकर गुजरात तक लागू हो चुका है। लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि जिस महापुरुष के संविधान को कश्मीर तक मान्यता मिली है उसकी राज्य में कोई प्रतिमा नहीं है। उन्होंने बताया कि हमारे प्रेरणा स्त्रोत चंद्रमोहन ने वर्ष 2020 की 12 जनवरी को घोषणा की थी कि हम बाबा साहेब की प्रतिमा को कश्मीर में लगाएंगे। लेकिन कोरोना संक्रमण की महामारी के कारण इसमें विलंब हो गया है। अब हिंद मजदूर किसान समिति भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को पहली बार कश्मीर में स्थापित करने जा रही है और कश्मीर में स्थापित की जाने वाली प्रतिमा का अभिषेक आगामी 6 मार्च दिन शनिवार को शहर के महावीर चैक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में किया जाएगा।

बाबा साहेब की प्रतिमा के अभिषेक के लिए भारत के चारों कोनों से जल मंगवाया गया है। उन्होंने बताया कि कश्मीर के जल के अलावा तमिलनाडु, मणिपुर, गुजरात और मुजफ्फरनगर के शुक्रताल का गंगाजल बाबा साहेब की मूर्ति के अभिषेक में प्रयोग किया जाएगा। देश के चारों कोनों के जल के अलावा बाबासाहेब की मूर्ति का दूध, शहद, केसर ,केवड़े और गुलाब जल से अभिषेक किया जाएगा। बाबासाहेब के इस अद्भुत अभिषेक को देखने के लिए लाखों मजदूर व किसान राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में इकट्ठा होंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर हिंद मजदूर किसान समिति के प्रेरणा स्त्रोत चंद्रमोहन स्वयं भी आयोजन में उपस्थित रहेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top