हुई कुनबे में बढोत्तरी - युवाओं ने ली रालोद की सदस्यता

हुई कुनबे में बढोत्तरी - युवाओं ने ली रालोद की सदस्यता

मुजफ्फरनगर। रालोद की नीतियों और कार्यक्रमों से प्रभावित अनेक युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। जिलाध्यक्ष ने पार्टी कार्यालय पर आयोजित समारोह में संगठन में शामिल होने वाले युवाओं को माल्यार्पण सदस्यता ग्रहण कराई।

बुधवार को जिला मुख्यालय पर रालोद के सरकुलर रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अजीत राठी, महानगर अध्यक्ष हाजी राजू आढ़ती, पूर्व विधायक नवाजिश आलम, रजत वर्मा,अनुज प्रमुख, सुधीर भारतीय आदि की उपस्थिति में मौहम्मद बिलाल आढ़ती, नईम चौधरी, राशिद चौधरी के साथ सैकड़ों युवकों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और किसान-मजदूर मसीहा पूर्व पीएम चौ. चरण सिंह के विचारों में आस्था जताते हुए रालोद की मजबूती के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।


इस मौके पर जिलाध्यक्ष अजीत राठी ने युवाओं का आह्वान किया कि आज नौजवान बेरोजगारी के कारण बेहाल है, अगर युवाओं व छात्रों का भविष्य संवारने के लिये काम करना है तो जयंत चौधरी के हाथों को मजबूत करना होगा।

महानगर अध्यक्ष हाजी राजू आढ़ती ने कहा कि सेक्युलर विचारधारा के नेता जयंत चौधरी ही आने वाले समय में राज्य को आगे बढ़ाएंगे। हम सभी हिन्दू, मुस्लिम, सिख समाज को मिलकर जयंत चौधरी को मजबूत करना है!

इस मौके पर ओमकार बालियान, नईम चौधरी, दिलशाद चौधरी, बिलाल आढ़ती, फारूक चौधरी, दानिश चौधरी, मुकुल कुमार, ताबिश पुंडीर, डॉ. जावेद चौधरी, अनस चौधरी ,मुजम्मिल चौधरी आदि मुख्यरूप से उपस्थित रहे।





Next Story
epmty
epmty
Top