हो रहा है चौकी बैरकों में सुधार- पुलिस कर्मियों को मिल रही सुविधाएं

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव पुलिसकर्मियों को निरंतर सुविधाएं देने के प्रयासों में लगे हुए हैं। इसके चलते पुलिस चौकियों व थानों में नए मॉडल की आदर्श बैरक तैयार कराई जा रही है। जिससे पुलिसकर्मियों को निरंतर आधुनिक सुख सुविधाएं मिल रही हैं।

शुक्रवार को मंसूरपुर थाना क्षेत्र के राखी पब्लिक स्कूल चौकी में पुलिसकर्मियों के लिए बनाई गई बैरकों में सुधार कराते हुए उन्हें नया रूप-स्वरूप प्रदान कर आदर्श बैरक बनवाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा प्रयास किए गए हैं कि पुलिसकर्मियों को एक साफ, सुंदर और मूलभूत सुविधाओं युक्त आदर्श बैरक मिल सके। शुक्रवार को राखी पब्लिक स्कूल चौकी पर पुलिसकर्मियों के लिए तैयार कराई गई आदर्श बैरक का शुभारंभ किया गया। गौरतलब है कि एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा इससे पूर्व जनपद की पुलिस लाइन, महिला थाना, हैदरपुर पुलिस चौकी, भंडूर पुलिस चौकी व थाना सिखेड़ा में आदर्श बैरक का निर्माण कराया गया है। जहां पुलिसकर्मी निवास करते हुए उनमें मौजूद मूलभूत आधुनिक सुविधाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं।
