होली की उमंग-उडा रंग और गुलाल-किया प्रभु का गुणगान
मुजफ्फरनगर। सर्व ब्राह्मण समाज के विशेष सहयोग से पालिका सभासद पूनम शर्मा द्वारा आयोजित किए गए होली मिलन समारोह में उत्साह के साथ फूलों की होली खेली गई। इस मौके पर आयोजित भजन संध्या में भगवान श्रीराम के जीवन से आधारित गीतों व भजनों का गायन कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम की आयोजक सभासद पूनम शर्मा ने मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी मनीष चौधरी का पटका पहना कर स्वागत किया।
शुक्रवार को सर्व ब्राह्मण समाज के विशेष सहयोग से शहर की इंदिरा कालोनी में पालिका सभासद पूनम शर्मा की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों ने एक दूसरे साथ फूलों की होली खेली और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनायें दी। इस मौके पर भव्य प्रभु श्रीराम का भजन कीर्तन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें धार्मिक गीतों व भजनों के गायन से वातावरण भक्तिमय हो गया। होली समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाज सेवक मनीष चौधरी व अरविंद राज शर्मा की धर्मपत्नी सुधाराज शर्मा ने विधिवत दीप प्रज्जवलित करके किया। समारोह की आयोजक सभासद पूनम शर्मा ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी मनीष चैधरी का पटका पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी मनीष चैधरी ने कहा कि कोरोना की बढती महामारी को ध्यान में रखते हुए कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए सभी लोग इस त्यौहार पर अपने सभी आपसी मतभेद भुलाकर इस धार्मिक और भाईचारे के त्यौहार को बडे ही धूमधाम से मनाएं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी मनीष चैधरी की टीम के सुरेंद्र मित्तल प्रदेश उपाध्यक्ष हिंदू महासभा, केपी चैधरी प्रदेश अध्यक्ष भारत लोक सेवक पार्टी, युवराज, सक्षम चैधरी, विक्की चावला अध्यक्ष झांसी रानी व्यापार मंडल, मनीष चैधरी गोलू, नदीम अंसारी, अमित चैहान, कुणाल चैधरी और लक्की आदि मौजूद रहे।