मेडिकल कॉलेज के खिलाफ 20 मई को हिंदू संघर्ष समिति का धरना-सुभाष चौहान

मेडिकल कॉलेज के खिलाफ 20 मई को हिंदू संघर्ष समिति का धरना-सुभाष चौहान

मुजफ्फरनगर। हिंदू संघर्ष समिति की बैठक में कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज की कारगुजारी को लेकर चर्चा करते हुए वहां की व्यवस्थाओं के खिलाफ आगामी 20 मई को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।

मंगलवार को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सैनिटाइजेशन कराकर संयोजक नरेंद्र पवार के आवास पर हिंदू संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित हुए हिंदू संघर्ष समिति के संरक्षक एवं स्वास्थ्य विभाग की समिति के नामित सदस्य सुभाष चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार की चपेट में आए मरीजों के लिए कोविड-19 अस्पताल बनाए गए मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्थाओं ने आम जनमानस को बुरी तरह से आहत किया है। कोरोना की दूसरी लहर के शुरू होते ही इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए लोगों के साथ स्टाफ द्वारा दुर्व्यवहार और समय से इलाज ना दिए जाने की शिकायतें मिलना शुरू हो गई थी। मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 वार्ड में ईलाज के लिये भर्ती कराये गये पीड़ित मरीजों द्वारा बनाकर जारी की गई वहां की बदहाली और अव्यवस्थाओं की वीडियो ने आम जनमानस के बीच जनपद की छवि को बुरी तरह से धूमिल किया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में कोरोना के इलाज के लिए भर्ती कराए गए लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जाना अत्यंत ही चिंताजनक है। मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्थाओं का आलम कुछ ऐसा हो चला है कि मरीजों को समय से इलाज नहीं दिया जाता और बाद में मौत हो जाने पर परिजनों को समुचित जानकारी नहीं दी जाती है। संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार ने कहा कि मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमितों के इलाज में बरती जा रही घोर अनियमितताओं के विरोध में जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों को खुलकर सामने आना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को एक प्रशासनिक अधिकारी की देखरेख में मेडिकल कॉलेज में बनाए गए कोविड सेंटर को संचालित करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदू संघर्ष समिति मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में बरती जा रही अनियमितताओं के विरोध में आगामी 20 मई दिन बृहस्पतिवार को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन करेगी। उन्होंने डॉक्टर देवेंद्र सैनी प्रकरण में पीड़ित परिजनों द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में समुचित कार्यवाही किए जाने की मांग उठाई। बैठक में हिंदू जागरण मंच के नरेंद्र पवार, मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान, अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के अरुण प्रताप सिंह, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के चैधरी देशराज चैहान, हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष गुर्जर, वीरेंद्र त्यागी और नीरज शर्मा आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top