हिन्दू जागरण मंच ने मनाया बलिदान दिवस, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
मुजफ्फरनगर। हिन्दू जागरण मंच द्वारा पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई और बलिदान दिवस मनाया गया। इस दौरान पदाधिकारियों ने सभी नौजवानों से आह्वान किया कि वे इस दिन को वैंलेंटाईन डे के रूप में न मनाकर शहीद दिवस के रूप में मनाएं।
हिन्दू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में पुलवामा में शहीद हुए जवानों को शिव चौक स्थित तुलसी पार्क पर श्रद्धांजलि दी गई और इस दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तुलसी पार्क में एकत्रित हुए और वीर शहीदों के सम्मान में नारेबाजी करते हुए शिव चौक पर पहुंचे तथा शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
नरेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि 14 फरवरी को देश का युवा पाश्चात्य संस्कृति के अश्लीलता भरे वैलेंटाईन डे को न अपनाकर देश हित और हिंदुत्व की रक्षा करने का संकल्प ले। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सैनिक शहीद हुए थे। इस दिवस को बलिदान दिवस के रूप में ही मनाया जाना चाहिए। इस दौरान वैभव यादव, बंटी चौधरी, कमलदीप, राजेश शर्मा, जितेन्द्र सिंह, कार्तिक जौहरी, सुनील चांदपुर, राजकुमार सूजडू, वीरेन्द्र त्यागी, अंजेश गुर्जर, अमित धीमान, मैनपाल, विक्की भाटिया, मोंटी, आकाश मोगा, हनी मोगा, आशीष खटीक, अनमोल, रेशू, दीपक, कार्तिक शर्मा, आयुष, विराट, अनुज, आदर्श शर्मा, राहुल कश्यप आदि मौजूद रहे।