प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हुआ आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन
मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री के निर्देश पर रविवार को जनपद के ग्रामीण व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मोहल्ला रामपुरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि बुढ़ाना के विधायक उमेश मलिक ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण चोपड़ा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक मौजूद रहे।
सीएमओ डा. प्रवीण चोपड़ा ने बताया कि कोरोना काल के दस महीने बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिर से मेले आयोजित कराने के लिए जिले के अधिकारियों को निर्देशित किया था। रविवार को जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। केंद्रों पर आने वाले मरीजों और लोगों की सबसे पहले थर्मल स्क्रीनिंग की गई। उसके बाद उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी गयीं। जरूरत के हिसाब से उनकी जांच की गयी और उन्हें दवा भी दी गयी।
उन्होंने बताया कि अब हर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। आर्थिक रूप से कमजोर लोग इस मेले में आकर स्वास्थ्य जांच करा सकते हैं और गोल्डन कार्ड भी बनवा सकते हैं। शहरी और ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक रविवार को सुबह 10 बजे से दिन में चार बजे तक यह मेला आयोजित होगा। इस मेले में पैथोलॉजिकल जांच और रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्टिंग की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी। साथ ही गरीबों के लिए दवा की व्यवस्था भी रहेगी।
इसके अलावा मेले में प्रवेश द्वार पर ही कोविड हेल्प डेस्क लगायी गयी। वहां पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई थी। स्क्रीनिंग के बाद ही लोगों को मेले में प्रवेश मिला। इस दौरान सैनेटाइजर और मास्क का उपयोग अनिवार्य था।
मेले में मिलीं सुविधाएं
• बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच
• गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण
• दवा और सभी पैथालॉजी की जांच निःशुल्क
• निःशुल्क सैनेटरी नैपकीन वितरण
• नसबंदी के लिए पंजीकरण
• आंखों की निःशुल्क जांच
• क्षय रोग की जांच
• परिवार नियोजन के अस्थायी साधन का निःशुल्क वितरण