Watch Video~उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के हितों के लिए कटिबद्ध:शाही
मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों के लिए कटिबद्ध है और इसी क्रम में जिले में दूसरे किसान विज्ञान केन्द्र की स्थापना की गई है।
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज सिखेड़ा क्षेत्र के चित्तौड़ा गांव की झाल स्थित कृषि विज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस केंद्र के खुलने से किसानों को खेती के संबंध में नई-नई जानकारियां मिलेगी जिससे उन्हें लाभ मिलेगा। उन्होंने ने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान के प्रयास से जिले को यह कृषि विज्ञान केंद्र मिला है। इसमें किसानों को उनकी फसलों, बीज, खाद, कृषि यंत्रों एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी जायेगी और उन्हें बताया जायेगा कि अपनी फसलों का सही मूल्य किस तरह से प्राप्त कर सकते है तथा कौन सा खाद व बीज गुणवत्तापूर्ण होगा।
उन्होंने कहा कि किसान विज्ञान केन्द्र पर कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को महत्चपूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे इस केंद्र पर आकर ज्यादा से ज्यादा जानकारियां प्राप्त करे, ताकि उन्हे और अतिरिक्त लाभ मिल सके।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि हमारा मन था कि इस कृषि विज्ञान केंद्र का उद्घाटन भव्य किया जाए लेकिन कोविड-19 की वजह से कार्यक्रम को सीमित करना पड़ा। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि यह देश का सबसे उत्तम विज्ञान केंद्र बने । उन्होंने कहा कि किसान की सीधी पहुंच कृषि विज्ञान केंद्र तक होनी चाहिए।
कार्यक्रम में बुढ़ाना क्षेत्र से विधायक उमेश मलिक ने कहा कि इस कृषि विज्ञान केंद्र पर गुड़ की जांच के लिए भी प्रावधान होना चाहिए ।
मा0 केंद्रीय राज्य मंत्री श्री @drsanjeevbalyan जी, मा0 राज्य मंत्री श्री विजय कश्यप जी, मा0 जिलाध्यक्ष श्री विजय शुक्ला जी, मा0 खतौली विधायक श्री विक्रम सैनी जी, मा0 बुढ़ाना विधायक श्री उमेश मलिक जी, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ0 आर0के0 मित्तल जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। pic.twitter.com/Mi3RqJlW1g
— Kapil Dev Aggarwal (@KapilDevBjp) October 10, 2020
इस मौके पर राज्य के कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कृषि विज्ञान केंद्र का उद्देश्य है कि गन्ने की फसल का बीज उत्तम कैसे हो जिससे कि किसान की फसल की पैदावार अच्छी हो सके ताकि किसान की स्थिति को सुधारा जा सके।
इस मौके पर राज्य मंत्री विजय कश्यप, विधायक विक्रम सैनी, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला,किसान मोर्चा के सजंय त्यागी, कुलाधिपति कृषि अधिकारी प्रोफेसर आर के मित्तल व कृषि अधिकारियों के द्वारा पूजन के साथ कार्यक्रम शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सबसे पहले शिलान्यास शिलापट का फीता काटकर शुभारंभ किया।