हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर देश में घमासान रखती है सरकारः राजभर

मुजफ्फ्फरनगर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा सरकार हिन्दू-मुस्लिम, चीन-पाकिस्तान के नाम पर देश में घमासान रखती है और असली मुद्दों से नागरिकों का ध्यान हटाती है। उन्होंने कहा कि आजादी के 70 वर्षों के बाद भी दलितों के आरक्षण का कोटा अभी तक पूरा नहीं हुआ है। जातीय आधार पर जनगणना नहीं कराई जा रही है। देश को आर्थिक रूप से तबाह करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।
राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी एवं भागीदारी संकल्प मोर्चा के बैनर तले नगर के आर्य समाज मंदिर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने गर्मजाशी के साथ स्वागत किया। अपने स्वागत से ओमप्रकाश राजभर अभिभूत नजर आये। उन्होंने अपने सम्बोधन में सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार पर वार्ता न कर हिंदू-मुस्लिम, चीन-पाकिस्तान के नाम पर देश में घमासान रखती हैं। भारतीय जनता पार्टी को देश के विकास से कोई मतलब नहीं है। देश मे जातीय गणना कराने से भाजपा इसलिए बचती है कि कहीं गरीबों और पिछड़ों को अपनी जनसंख्या का पता न चल जाए।

उन्होंने कहा कि आजादी के 70 वर्षों के बाद भी दलितों के आरक्षण का कोटा अभी तक पूरा नहीं हुआ है। दलितों का आर्थिक एवं सामाजिक का उत्थान नहीं हो पाया है। अल्पसंख्यकों की सरकारी नौकरियों में भागदारी जहां 1950 में 15 प्रतिशत से भी अधिक थी, वहीं आज घटकर 2 प्रतिशत से भी कम हो गई है। पिछड़ों के आरक्षण का कोटा 27 प्रतिशत है, परंतु अभी तक मात्र 6 प्रतिशत लोगों को ही आरक्षण का लाभ मिल सका है, जबकि उनकी संख्या 52 प्रतिशत से भी अधिक है और अब तो पिछड़े वर्ग का आरक्षण समाप्त ही कर दिया गया है।
वर्तमान सरकार बड़ी चतुराई से वंचितों को नौकरियों में जाने से रोकने के लिए सरकारी विभागों को प्राइवेट हाथों में बेच रही है। रेल और हवाई अड्डों को बड़े-बड़े उद्योगपतियों को दिये जा रहे हैं। एचएल और ओएनजीसी जैसी सार्वजनिक कंपनियों को बेचने की मंशा से घाटे में लाया जा रहा है। एलआईसी में सरकार अपनी हिस्सेदारी बेच रही है। देश को आर्थिक रूप से तबाह किया जा रहा है। सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की कमी है, पढ़ाई नहीं हो रही है। बच्चों का ध्यान दिन भर खिचड़ी में रहता है। खिचड़ी पकाने-खिलाने तक ही सरकारी स्कूलों का काम रह गया है। प्राथमिक स्कूल ही शिक्षा की नींव है और साजिश के तहत इसे बर्बाद किया जा रहा है। वंचित समाज को धर्म का नशा दिया जा रहा है। गरीबों को धार्मिक कार्यों, पूजा-पाठ, कांवड़ यात्रा, सत्संग एवं प्रवचन आदि में उलझाया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार छात्रों को शुल्क प्रतिपूर्ति देने में भी भेदभाव कर रही है। 2019-20 में सामान्य वर्ग के छात्रों की संख्या लगभग 7 लाख और पिछड़े वर्ग की संख्या 21 लाख थी, किंतु सामान्य वर्ग को 609 करोड़ बजट आवंटित किया और पिछड़े वर्ग को मात्र 600 करोड़ जबकि संख्यानुपात के हिसाब से पिछड़े वर्ग को 2070 करोड़ का बजट आवंटित किया जाना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि जल, जंगल, जमीन पर सिर्फ गरीबों का हक होना चाहिए न कि अमीरों का। सामान्य वर्ग हो या अनुसूचित जाति, जनजाति हो या पिछड़ा वर्ग हो, सभी वर्गों में गरीब है। गरीब की कोई जाति नहीं होती है। पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति में 5 से 6 हजार रुपये कमाने वाले हैं, जिनके पास जमीन नहीं है, क्या वे गरीब नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आरक्षण उसे मिलना चाहिए, जो इसके असली हकदार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकार ने काका कालेलकर की रिपोर्ट को लागू नहीं होने दिया। उच्च शिक्षा में आरक्षण 2008 में लागू हुआ। मंडल आयोग को 22 सिफारिशें लागू करने का सुझाव दिया गया, लेकिन आज तक मात्र 3 सिफारिशें ही लागू हो पाई। उन्होंने कहा कि एससी, एसटी के आरक्षण को 2020 की जनगणना जातिवार कराकर 22.5 प्रतिशत आरक्षण को बढ़ाया जाये। पिछड़ी जाति के 27 प्रतिशत आरक्षण को 2021 की जनगणना जातिवार कराकर आरक्षण को बढ़ाया जाये। निजी क्षेत्र में एससी, एसटी, ओबीसी को आरक्षण लागू कराया जाये।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपाल मांडी, राष्ट्रीय सचिव तेज सिंह बल्ली, राष्ट्रीय महिला महासचिव उर्वशी चौधरी, युवा मंच प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत कश्यप, सतेन्द्र उपाध्याय संगठन मंत्री प.उ.प्र, हिलाल, कपिल राजपूत, विनायक, मनोज, प्रवेश, सुभाश गौतम, मनोज, विरेन्द्र, राकेश शर्मा, राजकुमार राणा, सत्यप्रकाश नैन, आलोक भटनागर, दयाराम, तेज सिंह, बबली चौधरी आदि मौजूद रहे।
वहीं, कार्यक्रम के बाद पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिये गये। ओमप्रकाश राजभर ने सभी से पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया।