जनता के बीच जाकर समस्याएं सुने बूथ अध्यक्षः कपिल देव

जनता के बीच जाकर समस्याएं सुने बूथ अध्यक्षः कपिल देव

मुजफ्फरनगर। प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने सदर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर 5 प्रेमपुरी में आयोजित कार्यक्रम में बूथ अध्यक्षों से मिलकर क्षेत्र के मतदाताओं से संपर्क करने का आह्वान किया।

बुधवार को शहर विधानसभा सीट से विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने अपने विधानसक्षा क्षेत्र के सेक्टर 5 प्रेमपुरी में बूथ अध्यक्षों से संपर्क किया।


इस दौरान मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि आम जनमानस की हमसे बहुत अपेक्षाएं है। उनकी परेशानियों को जानकर उनका निराकरण कराना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने बूथ अध्यक्षों से आह्वान किया है कि वे अपने क्षेत्र के मतदाताओं से संपर्क कर उनकी समस्याओं का समाधान करायें और 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं की वोट बनवायें।

उन्होंने बूथ अध्यक्ष विनोद तंवर, अरविंद शर्मा, रंजन जैन, आदेश सिंघल, विशाल पुंडीर आदि से संपर्क किया और कहा कि हमें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र तक पहुंचाना है। बूथ अध्यक्ष अपने सहयोगियों के साथ घर-घर जायें और आमजनमानस से उनकी समस्याएं सुने। इस दौरान सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों से भी लोगों को अवगत करायें ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का वह लाभ उठा सके।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, मंडल अध्यक्ष रोहित तायल, मंडल महामंत्री संजय मित्तल, कंवर पाल, सेक्टर संयोजक योगेश मित्तल आदि उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top