गुलज़ार की मौत के बाद परिजनों से मिले पूर्व मंत्री दीपक

मुज़फ्फरनगर । मंगलवार को पूर्व मंत्री व कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक कुमार अपनी टीम के साथ दो अलग अलग मृतको के परिजनों से मिलने के बाद नंगला में ग्राम प्रधान बाबर, तारिक़ गौर व नदीम अब्बासी द्वारा आयोजित सभा मे मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री व कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक कुमार मंगलवार को ग्राम सरवट के हाजीपुरा में गुलज़ार मृतक के परिजनों से मिले और उन्हें इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया। परिवार ने बताया कि गुलज़ार मध्यप्रदेश में गाड़ी चलाता था, उसकी गाड़ी से जानवर का एक्सीडेंट हुआ था। जिसके बाद वो पुलिस कस्टडी में था, इसी बीच संदिग्ध परिस्थिति में उसकी मौत हो गई। पूर्व मंत्री ने उनके लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ने का भरोसा दिया।

इसके बाद शेरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता ताहिर अब्बासी के ससुर की मौत पर उनके परिजनों से मिलकर दुख बांटा। इसके बाद दीपक कुमार सीधे पुरकाजी विधानसभा के गाँव नंगला पहुंचे, वहां युवाओ के बड़े तबके ने कांग्रेस का हाथ थामा और पूर्व मंत्री दीपक कुमार के पक्ष में जमकर युवाओ ने नारेबाजी की। आपको बता दे कि दीपक कुमार के नेतृत्व में लगातार युवा कांग्रेस में अपनी आस्था जता रहे है।
दीपक कुमार ने युवाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि सपा और बसपा घुमा-फिराकर भाजपा को फायदा पहुंचाती है, भाजपा का सामना करना इनके बस की बात नहीं। कांग्रेस एक मात्र ऐसी पार्टी है जो भाजपाइयों की नाक में नकेल कसने की हिम्मत रखती है। फर्जी रहनुमाओ से सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा कि अब युवा पीढ़ी जाग चुकी है। बदलाव होगा, ऐसा बदलाव होगा कि भाजपा के साथ साथ ये दोगली पार्टियां भी पानी तरह बह जाएंगी। बाबर प्रधान के साथ गुलबहार गौर, बिलाल, आसिफ कस्सार, कामरान गौर, शाहवेज गौर, रिहान गौर, हारिस, अबुजर, मुदस्सिर आदि ने पार्टी का दामन थामा।