पूर्व बामसेफ अध्यक्ष हाथी को छोडकर साईकिल पर हुई सवार

पूर्व बामसेफ अध्यक्ष हाथी को छोडकर साईकिल पर हुई सवार

मुजफ्फरनगर। सपा का कुनबा लगातार बढ रहा है। अन्य दलों के नेता पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों से प्रभावित होकर लगातार सपा का दामन थाम रहे है। पूर्व बामसेफ अध्यक्ष हाथी से उतरकर सपा का दामन थामते हुए साईकिल पर सवार हो गई। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया आज सपा कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट के नेतृत्व में आयोजित मीटिंग में पूर्व बामसेफ जिलाध्यक्ष व बसपा नेत्री सुधा हितेश डाबर ने समाजवादी पार्टी व उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सर्वसमाज के सम्मान के लिए संघर्ष को अपनी पसंद बताते हुए बसपा को छोड़कर सपा की सदस्य्ता ग्रहण कर ली।

शुक्रवार को सपा के महावीर चौक स्थित कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि आज भाजपा सरकार की तानाशाही व निरंकुशता के सामने दलित हितेषी का ढोंग करने वाली बसपा ने भाजपा के सामने घुटने टेक दिए हैं। भाजपा सरकार में दलितों पर अत्याचार, भेदभाव व आरक्षण पर आघात जारी है। जिस पर बसपा ने चुप्पी साध ली है। ऐसे समय में सिर्फ सपा ही दलित, वंचित, पिछड़े अगड़े व अल्पसंख्यकों की आवाज निष्पक्षता से उठाकर सर्वसमाज को गले लगाने का काम कर रही है।


प्रमोद त्यागी ने कहा कि सपा किसी भी समाज व वर्ग पर जाति व धार्मिक भेदभाव पर चुप न रहकर उनके हितों की लड़ाई प्राथमिकता से लड़ती रहेगी। सपा में शामिल हुई पूर्व बामसेफ जिलाध्यक्ष सुधा हितेश डाबर ने कहा कि प्रदेश के विकास व पूरे प्रदेश में सबको समान अधिकार व सम्मान सिर्फ समाजवादी पार्टी की सरकार में ही सम्भव है। इसलिए वह और उसके सभी समर्थक 2022 में सपा की सरकार लाने के मिशन को मजबूत करेंगे। इस दौरान सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, सपा नेता साजिद हसन, जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन, युवजन सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गोल्डी अहलावत, युवा सपा नेता अरशद मलिक, अंशुल कुमार, रमेश चंद, शेखर कुमार, अमित कुमार, आदित्य सिंह, सोबीत कुमार आदि मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top