एस डी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के ललित कला विभाग ने नवरात्रि महोत्सव पर मचाई धूम

मुजफ्फरनगर । एस डी कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज, मुजफ्फरनगर के ललित कला विभाग ने नवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष में क्रियेटिव ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें ललित कला विभाग के फैशन डिजाईनिंग के विद्यार्थीयों ने विभिन्न प्रकार के क्रियटिव गारमेंटस बनाये जिसमें सभी प्रकार के एंकर के धागें, जरी, सितारें व शीशों के साथ परम्परागत कढाई का प्रयोग किया।
इस प्रतियोगिता में प्रसिद्ध फैशन ब्रांड मिराकी क्रियशन, दिल्ली की निदेशिका आंचल कोहली को ऑन लाईन जज के रूप में आमंत्रित किया गया।
बीएफए फैशन डिजाईन तृतीय वर्ष की छात्रा अवंतिका ने स्कर्ट व जैकेट सिलाई के माध्यम से बनाई और विभिन्न प्रकार की रंगीन लैसीस और मंडला कला द्वारा कढाई की। अंजुम ने कुर्ता डिजाईन किया और कढाई के साथ जरी का इस्तेमाल किया। संध्या ने पुराने डैनिम जैकेट को मंडला कला टेसल्स के साथ बहुत सुंदर रूप से सजाया। अनन्या ने सफेट टी-शर्ट पर पैच वर्क द्वारा परम्परागत कढाई की और साथ ही डैनिम जैकट को भी सुंदर एवं रंगीन लैसिस से सजाया। निधि ने भी डेनिम जैकेट पर टेसल्स, पोम पोम और शीशो का बहुत सुन्दर उपयोग किया। मानसी ने एक प्लेन ब्लू टॉप को सुंदर कढाई द्वारा डिजाईन किया। प्राची ने धोती और पैप्लम स्टाईल टॉप पर परम्परागत कढाई की और लेसिस लगाई। नुरिन ने पैप्लम स्टाईल टॉप सिला और कुंदन की कढाई से सजाया।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों में प्रथम स्थान पर बीएफए फैशन डिजाईन तृतीय वर्ष की छात्रा अवंतिका, द्वितीय स्थान पर अंजुम व तृतीय स्थान पर संध्या रही।
कॉलेज प्राचार्य डॉ सचिन गोयल व ललित कला विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 अमित कुमार द्वारा प्रतियोगिता में सफल रहे छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किये तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में ज्योति, गुंजन सिंधी, विंशु मित्तल, विपाशा गर्ग, संकेत जैन, कमर रजा, कृष्ण कुमार आदि का सहयोग योगदान रहा।