किसानों का भारत बंद-नेशनल हाईवे रहेंगे जाम-नहीं घूमेंगे वाहनों के पहिए
मुजफ्फरनगर। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन ने आगामी 27 सितंबर के भारत बंद को लेकर जनपद में अपनी रणनीति तैयार कर ली है। जिले के तकरीबन 10 स्थानों पर किसानों को साथ लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरते हुए वाहनों का चक्का जाम करेंगे। इस संबंध में ब्लॉक स्तर पर जिम्मेदारी सौंपते हुए भारतीय किसान यूनियन की ओर से शांतिपूर्वक प्रदर्शन किए जाने पर जोर दिया गया है। भारत बंद के दौरान जनपद के तीनों राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ-साथ मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्टेट हाईवे पर पूरी तरह से किसानों का कब्जा रहेगा।
शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिला अध्यक्ष धीरज लाटियान ने बताया कि किसान आंदोलन के समर्थन में केंद्र सरकार के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आगामी 27 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है। भारत बंद की सफलता के लिए भारतीय किसान यूनियन की ओर से मुजफ्फरनगर में अपनी रणनीति बना ली गई है। भाकियू हाईकमान के निर्देश पर संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता किसानों को साथ लेकर अपने-अपने गांव के बाहर भी सड़कों पर धरना देते हुए चक्का जाम करेंगे। इसके अलावा जनपद में सभी ब्लाक मुख्यालयों पर सड़कों पर उतरते हुए केंद्र सरकार के नए कृषि बिलों के विरोध में किसानों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत बंद के लिए हाईकमान की ओर से पहले जो भी ब्लॉक वाइज पॉइंट जनपद में निर्धारित किए गए हैं, उन्हीं ठिकानों पर इस बार भी जाम और प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया है। इसके लिए आगामी 27 सितंबर के भारत बंद को लेकर मुजफ्फरनगर के जाम स्थल निर्धारित कर दिए गए हैं। बघरा ब्लॉक में लालू खेड़ी स्थित बस स्टैंड, चरथावल ब्लॉक में रोहाना टोल प्लाजा, पुरकाजी ब्लॉक में छपार टोल प्लाजा, मोरना ब्लॉक में चौधरी चरण सिंह चौक मोरना, जानसठ ब्लॉक में मोंटी चौराहा मीरापुर, खतौली ब्लॉक में नावला कोठी हाईवे-58, बुढाना ब्लॉक में बायवाला चेक पोस्ट, मेरठ-करनाल हाईवे पर फुगाना बस स्टैंड, शाहपुर ब्लॉक में कस्बा शाहपुर मैन रोड पुलिस चौकी और सदर ब्लाक में रामपुर तिराहे पर चक्का जाम किया जाएगा।