खोए हुए बच्चों को पाकर भावुक हुए परिजन-पुलिस को धन्यवाद बोल,खूब दी दुआएं

खोए हुए बच्चों को पाकर भावुक हुए परिजन-पुलिस को धन्यवाद बोल,खूब दी दुआएं

मुजफ्फरनगर। खेलते-खेलते घर के रास्ते से भटक के गये दो बच्चे नदी के पुल के किनारे खड़े हुए रो रहे थे। इसी बीच गश्त कर रहे थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी ने उनसे पूछा तो वह घर का पता नहीं बता पा रहे थे। इसके पश्चात वह थाने ले आये और उनका फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिससे बच्चे अपने परिजन से जल्द से जल्द मिल सके। गायब हुए बच्चों को लेकर परिजन काफी परेशान थे उन्होंने उन्हें काफी ढूंढा लेकिन वह नहीं मिल पाये और वह लगातार ढूंढ रहे थे। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार के प्रयास से परिजनों को बच्चों की सूचना मिल गई और वह दौड़कर कोतवाली आये। जब संतोष कुमार त्यागी ने बच्चों को परिजनों के सुपुर्द किया तो माता-पिता उन्हें सुरक्षित पाकर भावुक हो गये। इसी दौरान उन्होंने मुजफ्फरनगर पुलिस को धन्यवाद बोला और थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार को खूब दुआएं दी।

गौरतलब है कि दिनांक 31 अगस्त 2021 को थाना कोतवाली नगर के लद्दावाला गली नंबर-1 से 2 छोटे-छोटे बच्चो (भाई व बहन) खेलते-खेलते घर से निकलकर काली नदी पुल के पास आ गये और सडक पर खडे होकर रो रहे थे। गश्त कर रहे प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी (मय फोर्स) ने बच्चों को रोते हुए देखा तो पास जाकर उनके पूछताछ की। बच्चे अपने माता पिता का 'नाम पता नही बता पा रहे थे तब वह बच्चों को अपने साथ थाने लेकर आये तथा बच्चो की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया। सोशल मीडिया द्वारा फोटो को देखकर परिजन थाना कोतवाली नगर पर आये। अपने माता-पिता को देखकर बच्चो बहुत खुश हुये तथा प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार द्वारा दोनों बच्चों (1. इनसा पुत्री शमशाद 2. अब्दुला पुत्र शमशाद) को उनके माता पिता के सुपुर्द किया गया। बच्चों के माता पिता एवं साथ में आये लोगों द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस का आभार प्रकट किया।



Next Story
epmty
epmty
Top