मुजफ्फरनगर के चिकित्सक करेंगे आंदोलनकारी किसानों का ईलाज

मुजफ्फरनगर। कडाके की ठंड में राजधानी दिल्ली की सडकों पर कृषि कानूनों के विरोध में धरना प्रदर्शन करते हुए आंदोलन कर रहे किसानों का ईलाज करने के लिए मुजफ्फरनगर के चिकित्सकों का एक दल राजधानी के लिए रवाना हुआ।

शनिवार को आयुर्वेदिक यूनानी पंजीकृत चिकित्सक संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हारुन रशीद व भारतीय किसान यूनियन के महानगर अध्यक्ष शाहिद आलम के नेतृत्व में चिकित्सकों का एक दल राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हुआ। किसान आंदोलन में महा चिकित्सा शिविर एव विशाल भंडारे के आयोजन के लिए राजधानी दिल्ली गई डॉक्टरों की टीम को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। चिकित्सकों की टीम में डा. जाहिर हसन, डा. मेहताब, डा. शाहरूख, नितिन प्रताप, डा. साजिद त्यागी, डा. कय्यूम सैफी, डा. इमरान, डा. हसन, डा. शाहनवाज, डा. आमिर, डा. शमीम, डा. हारुन, डा. इरशाद, डा. जर्रार, डा. असलम, डा. यामीन, डा. बीपी सिंह अधाना. डा. सत्तार, डा. उस्मान आदि दिल्ली पहुंचकर ठंड में धरना देते हुए अस्वस्थ हो चुके किसानों का उपचार करेंगे।
आयुर्वेदिक यूनानी पंजीकृत चिकित्सक संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के सचिव डा.एसएम रिहान ने बताया कि राजधानी दिल्ली की सडकों पर हाडकपाती ठंड में आंदोलन कर रहे अनेक किसान ठंड लगने से अस्वस्थ हो चुके है। किसानों की मदद करना हमारा नैतिक दायित्व है।


