DM ने दिव्यांगों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान

DM ने दिव्यांगों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान

मुजफ्फरनगर। विश्व दिव्यांग दिवस पर डीएम सेल्वा कुमारी जे ने दिव्यांगजन सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हुए सशक्त बनें और स्वरोजगार कर अपने व परिवार के जीवन स्तर को ऊंचा उठाए। जिला पंचायत सभागार में गुरुवार को विश्व दिव्यांग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने दिव्यांगजनों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए दिव्यांगों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि जो भी दिव्यांगजन संबंधी योजनाएं हैं उनका आप लोग पूरी तरह फायदा उठाये।

संबंधित अधिकारियों से बात करके लोन वगैरह ले और स्वरोजगार कर अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर बड़ा आदमी बनाए। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगों को दिव्यांग उपकरण बांटे। दिव्यांगों ने उपकरण मिलने पर खुशी जताई और जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे का आभार प्रकट किया ।

आयोजन में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,सीडीओ आलोक यादव ,जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी शिवेंद्र कुमार,पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर, परियोजना अधिकारी डूडा संदीप कुमार, एआरएम रोडवेज संदीप अग्रवाल,औधोगिक केंद कमिश्नर परमहंस मौर्या सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट:सत्येन्द्र ठाकुर

Next Story
epmty
epmty
Top