DM ने किया महिला स्पेशल पिंक बूथ टीकाकरण का शुभारंभ
मुजफ्फरनगर। जिला महिला चिकित्सालय परिसर में कोविड-19 से बचाव के लिए महिलाओं के लिये अलग से एक पिंक बूथ टीकाकरण बूथ तैयार किया गया है। यहां महिलाओं के स्वागत के लिए पिंक बूथ को गुलाबी रंग के गुब्बारों से सजाया गया है। महिलाओ के लिए टीकाकरण बूथ पर तमाम सुविधायें है। इस महिला स्पेशल टीकाकरण बूथ का शुभारंभ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा आज सोमवार को भारी करतल ध्वनि के बीच किया गया। डीएम ने चिकित्सालय पहुंचकर पिंक बूथ की सभी व्यवस्थाओं को देखा ओर टीकाकरण कराने आई महिलाओं से बातचीत की। जिलाधिकारी ने महिलाओं को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। इस दौरान महिलाओं ने भी महिला विशेष पिंक टीकाकरण बूथ के संचालन होने पर खुशी जाहिर की और कहा कि महिलाओं के लिए टीकाकरण हेतू इन बूथों पर आने मे कोई परेशानी नहीं होगी। इन बूथों से महिलाओं में टीकाकरण कराने के लिए उत्साह बढेगा।
गौरतलब है कि शासन के निर्देश पर जिला अस्पताल में महिला स्पेशल पिंक टीकाकरण बूथ पूरी तरह से स्वास्थ्य विभाग ने गुलाबी रंग की थीम के साथ बनाया है। इसमें गुलाबी रंग के ही गुब्बारे लगाए गये है। यहां महिलाओं के लिए सभी सुविधाएं है।
शासन की मंशा के अनुरूप आज जिला महिला चिकित्सालय में सीएमएस कार्यालय के ऊपरी हॉल में कोविड से बचाव हेतु महिला विशेष शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने किया। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के यहां पहुंचने पर सीएमओ डॉ एमएस फौजदार व सीएमएस महिला डा आभा आत्रेय, डा गीतांजली वर्मा ने उनका स्वागत किया। उसके बाद जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने महिला स्पेशल बूथ का शुभारंभ कर वहां उपस्थित महिलाओं युवतियों से बातचीत की और कहा कि सभी महिलाए स्पेशल पिंक टीकाकरण बूथों का लाभ लें।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एमएस फौजदार के साथ उन्होंने अस्पताल की अन्य व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया और वहां संचालित अन्य टीकाकरण की व्यवस्थाओं को देखा। सीएमओ डा. एम एस फौजदार ने बताया कि एक महिला स्पेशल बूथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली पर भी संचालित हो गया है।
जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीएमएस डॉ आभा आत्रेय, सीएमओ डॉक्टर एमएस फौजदार, डॉ गीतांजलि वर्मा प्रदीप शर्मा, कमल, जस्सी हॉस्पिटल मैनेजर प्रियंका तोमर सहित स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।